Telangana Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिए गए तेलंगाना के अपने विधायक टी राजा सिंह के स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया है और उन्हें उनकी गोशमहल सीट से फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने की जानकारी भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने रविवार को एक बयान में दी.
#WATCH | On being fielded from Goshamahal for Telangana elections, party MLA T Raja Singh says, "Goshamahal Assembly constituency comes under Hyderabad Parliamentary constituency. The MP is Asaduddin Owaisi who is anti-national. I am the MLA from here and I defeated one of his… pic.twitter.com/QtE7JrsuAp
— ANI (@ANI) October 22, 2023
राजा सिंह को एक सोशल मीडिया मंच पर अपलोड किए गए वीडियो में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों के बाद पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया था.
BJP revokes suspension of MLA Raja Singh ahead of Telangana elections
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2023
Read @ANI Story |https://t.co/LnBWdLlWsK#BJP #rajasinghmla #TelanganaElections2023 pic.twitter.com/q9RAD0k5Z6
उन्हें निवारक निरोध (पीडी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने नवंबर 2022 में उनके खिलाफ लगाए गए पीडी अधिनियम को रद्द कर दिया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
Eatala Rajender to contest from Huzurabad and Gajwel. https://t.co/YvzlRV0Tey
— ANI (@ANI) October 22, 2023
किशन रेड्डी ने बयान में कहा, ‘‘भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने पार्टी द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में गोशमहल से विधायक टी राजा सिंह के स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद भाजपा से उनका निलंबन रद्द करने का निर्णय लिया है. यह सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए है.’’
Also Read: MP Election 2023: टिकट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामाराजा सिंह को उनकी गोशमहल सीट से पुन: टिकट दिया गया है. तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होना है. राजा सिंह को उनके हिंदूवादी विचारों के लिए जाना जाता है. उनके खिलाफ हैदराबाद में कई मामले दर्ज हैं जिनमें कथित सांप्रदायिक अपराधों से संबंधित मामले भी हैं.