कर्नाटक में फूट से बच गई भाजपा, बची रहेगी येदियुरप्पा की कुर्सी, प्रदेश प्रभारी ने कहा-सूबे में यहां ‘सब ठीकठाक है’

कर्नाटक भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने येदियुरप्पा को हटाने के लेकर कुछ गुटों में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 9:07 PM
an image

बेंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा फूट हो से बच गई और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी बच गई. फिलहाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय प्रभारी अरुण सिंह तो यही कह रहे हैं कि सूबे में यहां ‘सब ठीकठाक है.’ राज्य के तीन के दिन के दौरे पर गए सिंह ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, कर्नाटक भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने येदियुरप्पा को हटाने के लेकर कुछ गुटों में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया.

हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं. सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक एकजुट हैं. किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. सिंह ने शहर में आने पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे मीडिया में कोई बयान न दें और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें.

उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करें. अपने लोगों के लिए काम करें और पार्टी के कार्यों को आगे ले जाएं. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर मुझे जो कहना था, कई बार कह चुका हूं. बार-बार इस बारे में पूछने का कोई मतलब नहीं है.

सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री को बदलने से इनकार कर दिया था और कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे. पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा का एक वर्ग येदियुरप्पा हटाने की कोशिश कर रहा है.

Also Read: किसानों को बड़ी राहत : मोदी सरकार ने डीएपी खाद की खरीद पर बढ़ाई सब्सिडी, जानिए अन्नदाताओं को कितना होगा फायदा

Posted by : Vishwat Sen

Exit mobile version