Loading election data...

Hamid Ansari: पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे पर भाजपा ने मांगा जवाब, हामिद अंसारी ने दी सफाई

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे पर स्पष्टीकरण मांगा है. इस दौरान भाटिया ने कहा कि अंसारी के निमंत्रण पर पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 8:35 PM

भाजपा ने बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) के उन दावों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें पत्रकार ने कहा था कि उसने संप्रग सरकार के कार्यकाल में पाच बार भारत की यात्रा की और यहां से एकत्रित संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध करायीं. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा की उस कथित टिप्पणी का भी उल्लेख किया कि उन्होंने अंसारी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी.

हामिद अंसारी ने बयान जारी कर दी सफाई

मुलाकात के दावे पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बयान में कहा कि मैने कभी पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया न ही मै उनसे कभी मिला हूं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह मीडिया और भाजपा द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. 11 दिसंबर 2010 को आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ जूरिस्ट के उद्घाटन के मौके पर हुई मुलाकात के दावे पर उन्होंने कहा कि सरकार की सलाह पर विदेश मंत्रालय द्वारा मेहमानों को बुलाया जाता है. वहीं, कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजकों द्वारा मेहमानों की सूची तैयार की जाती है.

Hamid ansari: पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे पर भाजपा ने मांगा जवाब, हामिद अंसारी ने दी सफाई 2
दुनिया ने मेरे काम को सराहा- अंसारी

बयान में अंसारी ने लिखा कि बतौर भारत के उपराष्ट्रपति विदेशी मेहमानों को बुलाने का फैसला सरकार की होती है. वहीं, ईरान में भारत का राजदूत रहने के दौरान मेरे कामकाज सरकार की जानकारी में है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर मैं प्रतिबद्ध हूं और ऐसे बयानों से खुद को दूर रखता हूं‍. मुझे संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी सदस्य भी बनाया गया था,जहां मेरे काम को दुनिया ने सराहा है.

Also Read: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, कांग्रेस में बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं भाजपा ने साक्षात्कार के वीडियो का दिया हवाला

भाटिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल मिर्जा के साक्षात्कार के वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लिया था, जिसे अंसारी ने भी संबोधित किया था. भाटिया ने कहा, भारत के लोग आपको इतना सम्मान दे रहे हैं और आप देश को धोखा दे रहे हैं. क्या यह देशद्रोह नहीं है? उन्होंने कहा कि मिर्जा ने पाकिस्तान में एक साक्षात्कार में दावा किया है कि अंसारी ने 2005-11 के दौरान उन्हें पांच बार भारत आमंत्रित किया था और बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा की थी. (इनपुट- भाषा)

Next Article

Exit mobile version