BJP: केजरीवाल का शीश महल भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत

'शीश महल' के मसले पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के घर का 3डी मॉडल दिखाते हुए शीश महल से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट के गायब होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की लिस्ट से कई महंगे सामान गायब हैं और इसका जवाब केजरीवाल को देना होगा.

By Anjani Kumar Singh | January 7, 2025 6:19 PM
an image

BJP:दिल्ली चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है. भाजपा और कांग्रेस पहले से शीश महल और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. शीश महल को लेकर आयी कैग रिपोर्ट को लेकर दोनों दल अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को लगातार घेर रहे हैं. मंगलवार को ‘शीश महल’ के मसले पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के घर का 3डी मॉडल दिखाते हुए शीश महल से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट के गायब होने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की लिस्ट से कई महंगे सामान गायब हैं और इसका जवाब केजरीवाल को देना होगा. सचदेवा ने कहा कि शीश महल करप्शन का म्यूजियम है, जिसे अरविंद केजरीवाल ने बनाया. केजरीवाल ने अपना बंगला बनाने के लिए आसपास के कई मकान को तोड़कर आधुनिक सुविधाओं से लैस एक शीश महल तैयार कराया. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायाधीशों के आवास को तोड़ने का काम किया गया. 

दिल्ली के लोगों को बनाया बेवकूफ

सचदेवा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल ने घर, गाड़ी और अन्य किसी तरह की सुविधा नहीं लेने का वादा किया था. लेकिन गाड़ी लेने की नहीं बात करने वाले केजरीवाल अब गाड़ियों के काफिले में चलते हैं. गाड़ी वैगनआर नहीं बल्कि महंगी होनी चाहिए. यही नहीं केजरीवाल ने शीश महल में एक मिनी बार बनाया है. वियतनाम के पत्थर से घर को खूबसूरत बनाने का काम किया गया और इसके लिए करोड़ों रुपये सरकारी खजाने से खर्च किया गया. 

उन्होंने कहा कि शीश महल में महंगे-महंगे सोफा सेट, 1000 लीटर का फ्रिज, लाखों रुपये के माइक्रोवेव ओवन, 12 से 15 शौचालय जिसमें गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट थी जो अब गायब हो गयी है. यही नहीं केजरीवाल के शीश महल में महंगे स्पीकर के साथ कई एसी और अन्य सुविधा मौजूद है. शीश महल का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर कोरोना संकट के दौरान किया गया. शीश महल अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत है.

Exit mobile version