बीजेपी ने 5 राज्यों में प्रचार पर 252 करोड़ खर्च किये, बंगाल में भगवा दल पर भारी ममता की टीएमसी

मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी) में विधानसभा चुनाव कराये गये थे. इन चुनावों के खर्च का ब्योरा बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 9:46 PM

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्ष 2021 में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार पर 252 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. इनमें से 60 फीसदी राशि सिर्फ पश्चिम बंगाल में खर्च हुआ. बीजेपी ने खुद यह जानकारी दी है.

इस वर्ष मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी) में विधानसभा चुनाव कराये गये थे. इन चुनावों के खर्च का ब्योरा बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंप दिया है.

चुनाव आयोग को सौंपे गये ब्योरे से ही खुलासा हुआ है कि पार्टी ने इन पांच राज्यों में प्रचार पर 252,02,71,753 (252 करोड़ 2 लाख 71 हजार 753 करोड़) रुपये खर्च किये. इनमें से सबसे ज्यादा करीब 151 करोड़ रुपये ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस शासित प्रदेश पश्चिम बंगाल में खर्च हुए.

Also Read: BJP का Mission 2024: बंगाल की 25 लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2021 में झोंकी है पूरी ताकत

बीजेपी ने चुनाव आयोग को बताया है कि उसने असम में 43.81 करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि पुडुचेरी में 4.79 करोड़ रुपये ही प्रचार कार्य में लगाये. तमिलनाडु में भगवा दल ने 22.97 करोड़ रुपये खर्च किये. यहां बीजेपी को सिर्फ 2.6 फीसदी मत मिला. विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) ने ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुन्नेत्र कषगम (एआईडीएमके) से सत्ता छीन ली थी.

वहीं, पश्चिम बंगाल में 151 करोड़ रुपये खर्च करके भी भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में आने से नहीं रोक सकी. पार्टी ने 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन 77 सीटों पर ही सिमट गयी. इनमें से भी कई विधायक बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं और कई पार्टी छोड़ने की कतार में हैं.

Also Read: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, चुनाव के बाद बंगाल में हुई हिंसा पर दीदी मौन!

बंगाल में तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी को काफी महत्व दिया था. शुभेंदु ने पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा सीट पर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को 1967 वोट के मामूली अंतर से पराजित कर दिया था. पार्टी को पूरा भरोसा था कि इस बार वह ममता को सत्ता से बेदखल करके 200 सीटें जीत लेगी, लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिली.

केरल में 29.24 करोड़ रुपये बीजेपी ने खर्च किये

केरल में बीजेपी ने 29.24 करोड़ रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च किये थे. हालांकि, यहां भी सत्ताधारी दल का वह कुछ नहीं बिगाड़ सकी. एलडीएफ सत्ता बचाने में कामयाब रही.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने भले 151 करोड़ रुपये खर्च कर दिये, लेकिन वह तृणमूल कांग्रेस से पीछे रह गयी थी. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी टीएमसी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 154.28 करोड़ रुपये खर्च किये थे. यह बीजेपी से कुछ ज्यादा ही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version