Loading election data...

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में COVID-19 के लक्षण, अस्पताल में भर्ती

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता (BJP spokesperson) संबित पात्रा (Patra Symptoms) कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. पीटीआई के हवाले से यह जानकारी मिली है.

By Agency | May 28, 2020 5:49 PM

नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. पीटीआई के हवाले से यह जानकारी मिली है.

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता को कोविड-19 के लक्षण सामने आए थे. पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को भी कई ट्वीट किये.

भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी

संबित पात्रा के अस्‍पताल में भर्ती होने की खबर के साथ ही भाजपा नेताओं के ट्वीट आने शुरू हो गये हैं. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि संबित पात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी भाजपा प्रवक्ता के जल्द ठीक होने की कामना की है.

पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और धुले-मालेगांव, महाराष्ट्र से संसद डॉ सुभाष भामरे ने भी ट्वीट किया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.


पिछले साल लोकसभा चुनाव में भी आजमाया था हाथ, पिनाकी मिश्र से मिली थी शिकस्त थी

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को एक तेज तर्रार नेता के रूप में जाना जाता है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमाया था. हालांकि उन्‍हें बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्र से करारी शिकस्त मिली थी. पात्रा ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. हालांकि दोनों नेतओं के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.

दुनिया भर में अब तक 56 लाख से अधिक लोग संक्रमित

मालूम हो चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत हुई और आज 6 माह में पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. इस महामारी ने अभी तक पूरी दुनिया में 56 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 3,55,000 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है. भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक यहां 158333 लोग संक्रमित हुए हैं और 4531 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत के लिए राहत की बात है कि यहां मौत की संख्‍या सबसे अधिक प्रभावित अन्‍य देशों की तूलना में काफी कम है. भारत में अब तक 67692 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version