भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद, 120 दिनों तक देशव्यापी दौरा करेंगे जेपी नड्डा

Lok Sabha Election 2024 : केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है. इसके तहत पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार 120 दिनों का दौरा करेंगे. इस दौरे की शुरुआत आगामी दिसंबर महीने में उत्तरखंड से की जाएगी. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष नड्डा संगठन की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2020 6:30 PM

Lok Sabha Election 2024 : केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है. इसके तहत पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार 120 दिनों का दौरा करेंगे. इस दौरे की शुरुआत आगामी दिसंबर महीने में उत्तरखंड से की जाएगी. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष नड्डा संगठन की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाएंगे.

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नड्डा का यह दौरा दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह में उत्तराखंड से शुरु होगा. संभावना है कि नड्डा पांच दिसम्बर से अपने दौरे की शुरुआत करें. उन्होंने कहा कि इस प्रवास योजना में प्रत्येक बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, मंडल अध्यक्ष और मंडल समितियों के साथ बैठक की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष इस प्रवास योजना के अंतर्गत बूथ समितियों और मंडल के कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे.

महासचिव सिंह ने बताया कि इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायकों के अलावा जिलाध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अपने इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां पार्टी की तैयारियों का जायजा लेकर संगठन की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा और समीक्षा करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को और मजबूती प्रदान करना और हर बूथ इकाई को और सक्रिय करना और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन संसदीय क्षेत्रों में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, उन क्षेत्रों में संगठन की मजबूती को लेकर नड्डा रणनीति पर चर्चा भी करेंगे.

बता दें कि 2021 के पहले छह महीनों में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रवास के 120 दिनों के कार्यक्रम के दौरान नड्डा बड़े शहरों में तीन दिन और छोटे शहरों में दो दिन समय बिताएंगे. भाजपा शासित राज्य इस दौरान अपने विकास कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के सिलसिले में एक प्रस्तुति भी देंगे.

भाजपा महासचिव ने बताया कि नड्डा इस दौरान सहयोगी दलों के नेताओं से भी मिलेंगे और जनसभाओं के साथ पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे. नड्डा से पहले भाजपा के अध्यक्ष रहे अमित शाह ने भी अपने कार्यकाल के दौरान पूरे देश का दौरा किया था. जिन राज्यों में भाजपा की स्थिति कमजोर थी, वहां पार्टी को मजबूत करने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है.

Also Read: Cost Cutting : कोरोना में अपने कर्मचारियों को वीआरएस दे रही अशोक लेलैंड, कंपनी ने एक साल में दूसरी बार लिया फैसला

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version