18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल चुनाव: बेटियों को स्कूटी और गर्भवती महिलाओं को 25 हजार, जानिए क्या है BJP का स्त्री संकल्प पत्र?

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी की ओर से स्त्री संकल्प पत्र जारी किया गया है. इसमें स्कूल जाने वाली छात्राओं से लेकर महिलाओं तक को छूने का प्रयास किया गया है.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से हिमाचल चुनाव के मद्देनजर स्त्री संकल्प पत्र जारी किया गया है. इसमें स्कूल जाने वाली छात्राओं से लेकर महिलाओं तक को छूने का प्रयास किया गया है. इसके तहत कई तरह की घोषणाएं की गई है.

महिला सशक्तिकरण के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध: पायल वैद्य

भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने सोमवार को कहा कि बीजेपी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है, जो स्त्री संकल्प पत्र में परिलक्षित होता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है और रविवार को जारी महिला मतदाताओं के लिए समर्पित पार्टी घोषणापत्र उनके प्रति इस प्रतिबद्धता को दोहराता है.

महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा

पायल वैद्य ने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. स्त्री संकल्प पत्र में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत वित्तीय सहायता को मौजूदा 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये करने का भी उल्लेख है.

छात्राओं के लिए बीजेपी ने किए कई वादे

घोषणापत्र में छात्राओं पर विशेष जोर दिया गया है. बीजेपी ने कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिए साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए स्कूटी देने का वादा किया है. इसके अलावा, पार्टी ने उच्च शिक्षा प्राप्त करनी छात्राओं के लिए राज्य के सभी 12 जिलों में दो महिला छात्रावास बनाने का आश्वासन भी दिया है. वैद्य ने कहा कि सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा की शीर्ष 5000 रैंक वाली छात्राओं को उनके स्नातक पाठ्यक्रम के दौरान 2500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी.

गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 25 हजार

बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने पर गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए 25000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों को होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए 500 करोड़ रुपये का एक कोष निर्धारित किया जाएगा.

महिलाओं को 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का वादा

समर्पित महिला घोषणापत्र का हवाला देते हुए पायल वैद्य ने नयी देवी अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से गरीब घरों की महिलाओं को तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी किया. बीजेपी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से चारा खरीद और वितरण को आसान बनाने के लिए एक प्रणाली भी स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सभी महिलाओं को उन बीमारियों के इलाज के लिए स्त्री शक्ति कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जो वर्तमान में हिमकेयर के तहत नहीं आते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा सरकार द्वारा किए गए सर्वांगीण विकास कार्यों के आधार पर पर्वतीय राज्य में सत्ता बरकार रखने को लेकर आश्वस्त है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्त्री संकल्प पत्र को सराहा

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा लाए गए स्त्री संकल्प पत्र पर पार्टी को बधाई दी है. निर्मला सीतारमण ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा है, हिमाचल में बीजेपी अलग से जो स्त्री संकल्प पत्र लाई है, वह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का यह प्रयास पीएम नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण संकल्प को भी आगे बढ़ा रहा है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश बीजेपी को बधाई दी.

Also Read: Himachal Election 2022: हिमाचल में बोले CM योगी, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या राम मंदिर बन पाता?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें