BJP: हर वर्ग को साधने के लिए सधी रणनीति पर काम कर रही है भाजपा

दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी को बेदखल करने के लिए भाजपा की नजर झुग्गी वासियों को साधने की है. पहले झुग्गी में रहने वाले मतदाताओं के बीच कांग्रेस का मजबूत आधार था, लेकिन आम आदमी पार्टी के मुफ्त योजनाओं के कारण इस वर्ग के मतदाताओं अरविंद केजरीवाल के समर्थक बन गये.

By Vinay Tiwari | January 9, 2025 4:29 PM

BJP:दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा सधी रणनीति अपना रही है. पार्टी की कोशिश हर वर्ग को साधने की है और इसके लिए जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी को बेदखल करने के लिए भाजपा की नजर झुग्गी वासियों को साधने की है. पहले झुग्गी में रहने वाले मतदाताओं के बीच कांग्रेस का मजबूत आधार था, लेकिन आम आदमी पार्टी के मुफ्त योजनाओं के कारण इस वर्ग के मतदाताओं अरविंद केजरीवाल के समर्थक बन गये. पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी की जीत में इस वर्ग के मतदाताओं का अहम योगदान रहा है.

लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से झुग्गी वासियों को साधने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया गया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रात्रि विश्राम कर झुग्गी वासियों की समस्या को समझने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम के बाद ही झुग्गी में रहने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया. साथ ही भाजपा जहां झुग्गी, वहां पक्का मकान देने का वादा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में अशोक विहार में झुग्गी वासियों को फ्लैट की चाबी सौंप यह संदेश दिया है कि भाजपा झुग्गी वासियों के हित में काम करने वाली पार्टी है.

अब गृह मंत्री झुग्गी के प्रमुखों के करेंगे मुलाकात

दिल्ली में पिछले दो चुनाव से आम आदमी पार्टी को एकतरफा जीत मिलती रही है. हालांकि भाजपा का मत प्रतिशत वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले वर्ष 2020 में बढ़ा, लेकिन आम आदमी पार्टी के मत प्रतिशत में गिरावट नहीं आयी. कांग्रेस के मत प्रतिशत में कमी का लाभ आम आदमी पार्टी को हुआ. इस चुनाव में भाजपा की कोशिश अपने आधार को व्यापक कर मत प्रतिशत बढ़ाने की है ताकि आम आदमी पार्टी को शिकस्त दी जा सके. इसलिए पार्टी हर वर्ग को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. दिल्ली में लगभग दो दर्जन सीटों पर झुग्गी में रहने वाले मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 

झुग्गी बस्तियों में पहुंच बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 11 जनवरी को झुग्गी के प्रधानों के साथ बैठक करेंगे. ऐसी संभावना है कि इस बैठक में गृह मंत्री झुग्गी बस्तियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के साथ सरकार बनने पर झुग्गी वासियों के लिए किए जाने वाले काम की जानकारी देंगे. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इस वर्ग को साधने के लिए कई वादे किए है.

Next Article

Exit mobile version