‘शहजादा को बनना है नवाब’, बीजेपी का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, कहा- माफी मंगवाकर ही रहेंगे
राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं. वह वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं. उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी शक्ति को देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा. यह कांग्रेस और राहुल गांधी की लगातार 'साजिश' है. संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम है और उनका कहना है कि कोई उन्हें बोलने नहीं देता.
राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला नहीं रुक रहा. पार्टी लगातार राहुल गांधी पर हमला कर रही है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर तीखा हमला बोला. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी से हम माफी मंगवा कर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल ने विदेश में जाकर साजिश रची. विदेशी ताकतों को न्योता दिया. पात्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शहजादा को नवाब बनना है.
शहजादा को बनना है नवाब- पात्रा: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी से माफी मंगवा कर ही रहेंगे. राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं. वह वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं. उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी शक्ति को देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा. यह कांग्रेस और राहुल गांधी की लगातार ‘साजिश’ है. संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम है और उनका कहना है कि कोई उन्हें बोलने नहीं देता.
Rahul Gandhi will have to apologize in Parliament. He always defames the nation. He is the present-day Mir Jafar of India Polity. He insulted the country and ask the foreign power to intervene in the country. This is a consistent 'conspiracy' of Congress and Rahul Gandhi. His… pic.twitter.com/TK9hAZfHJ0
— ANI (@ANI) March 21, 2023
संसद में उनकी उपस्थिति काफी कम: संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल कहते हैं कि विपक्ष की माइक ऑफ कर दी जाती है. इस पर पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी सदन कितने दिन आते हैं एक बार इसका भी आंकड़े देख लिया जाए. उन्होंने कहा कि राहुल की सदन में उपस्थिति महज 52 फीसदी है. जो कि काफी कम है. ऐसे में वो कैसे बोल सकते हैं कि उनकी माइक ऑफ कर दी जाती है.
Also Read: PM Modi Security Breach: पंजाब सरकार का एक्शन, तत्कालीन डीजीपी, डीआईजी और एसएसपी पर कार्रवाई का आदेश