20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने शराब घोटाला मामले में के कविता पर साधा निशाना, कहा- विक्टिम कार्ड खेलेंगे लेकिन, जवाब नहीं देंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44-वर्षीय बेटी तुगलक रोड पर अपने पिता के आधिकारिक आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के मुख्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचीं.

Delhi: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. कविता आज दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. बता दें जांच एजेंसी इस मामले में गिरफ्तार किये गए एक आरोपी से उनका आमना सामना करा रही है. इसी बीच भाजपा के गौरव भाटिया ने इनपर निशाना साधा है. के. कविता पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा- अगर यह एक ईमानदार व्यक्ति है, जो किसी कानून-विरोधी कार्य में शामिल नहीं है, तो वे स्पष्ट रूप से बिना अगर या मगर के ऐसा कहेंगे. लेकिन, के कविता से पूछताछ की जा रही है और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. वे विक्टिम कार्ड खेलेंगे लेकिन, जनता के सवालों का जवाब नहीं देंगे. इसलिए, यह फिर से पूछा जाना चाहिए कि क्या उसका इंडोस्पिरिट्स से कोई लेना-देना है. बुच्ची बाबू से उसका कोई लेना-देना है तो उसे कहना पड़ेगा. ऐसा लगता है कि यह भ्रष्टाचार इतना व्यापक है कि जब सारी कड़ियाँ जुड़ रही हैं तो लोगों को भी पीड़ा हो रही है कि इन भ्रष्टाचारियों ने उन्हें लूटा और अपनी तिजोरी भर ली.

आरोपी से उनका करा रही आमना-सामना

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में आज यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष बयान दर्ज कराया और जांच एजेंसी इस सिलसिले में गिरफ्तार एक आरोपी से उनका आमना-सामना करा रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44-वर्षीय बेटी तुगलक रोड पर अपने पिता के आधिकारिक आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के मुख्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचीं.

Also Read: लालू के करीबी पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर 14 घंटे चली ED की छापेमारी, नौ पेज की सूची ले गयी टीम
ईडी कार्यालय में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल के कर्मी तैनात

ईडी कार्यालय में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को तैनात किया गया है. बीआरएस नेता के समर्थकों ने एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर प्रदर्शन भी किया. कविता ने एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मुठ्ठी बंद करके हाथ ऊपर उठाया. बीआरएस की विधान पार्षद के साथ उनके स्टाफ के कुछ सदस्य भी थे, जो बाहर रुक गये. ईडी ने कविता को नौ मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर कल यहां अनशन में शामिल होने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण नयी तारीख देने का अनुरोध किया था.

धनशोधन रोकथाम कानून के तहत कविता का बयान दर्ज

कविता को एजेंसी ने इसलिए बुलाया है, ताकि उनका सामना हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कराया जाए. पिल्लई को इस सप्ताह ईडी ने गिरफ्तार किया था. एजेंसी धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कविता का बयान दर्ज करेगी. कविता ने हाल में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ईडी का ‘इस्तेमाल’ कर रही है, क्योंकि भाजपा को तेलंगाना में ‘पिछले दरवाजे से प्रवेश’ नहीं मिल सका. पिल्लई 12 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें 13 मार्च को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. पिल्लई ‘रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी’ नामक कंपनी में साझेदार हैं.

Also Read: मनीष सिसोदिया को 7 दिनों की ED रिमांड, कोर्ट ने सुनाया फैसला, 21 मार्च तक टली जमानत पर सुनवाई
आम आदमी पार्टी को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत

ईडी ने दावा किया कि यह कंपनी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान पार्षद के. कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करती है. ऐसा आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ ने अब निरस्त कर दी गयी दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. कविता से इस मामले में पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी पूछताछ की थी.

मनीष सिसोदिया समेत 12 लोग को गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसा आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी. बहरहाल, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है. बाद में यह नीति रद्द कर दी गयी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें