BJP: राहुल गांधी सेफ का मतलब समझते हैं तिजोरी
भाजपा सांसद एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेफ का मतलब है कि देश को घुसपैठियों से सुरक्षित करना. वहीं सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है जो राहुल गांधी समझते हैं. कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारने का काम करती रही है.
BJP: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री के ‘एक है तो सेफ है’, वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री को अडानी से जोड़ने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव अरबपतियों और गरीबों के बीच का मुकाबला है. महा विकास आघाडी सरकार किसानों, वंचितों एवं बेरोजगारों को प्राथमिकता देगी. राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि गांधी परिवार घपले और घोटालों में शामिल रहा है तो उसे सेफ का मतलब तिजोरी समझ में आता है. जिसकी जैसी भावना होती है वह वैसा ही सोचता है.
भाजपा सांसद एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेफ का मतलब है कि देश को घुसपैठियों से सुरक्षित करना. वहीं सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है जो राहुल गांधी समझते हैं. कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारने का काम करती रही है. नेशनल हेराल्ड से लेकर टूजी, कोयला जैसे कई घोटालों के पैसे गांधी परिवार की तिजोरी में बंद है. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी नंबर वन और राहुल गांधी नंबर दो आरोपी हैं और दोनों बेल पर बाहर है. कांग्रेस को महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तिजोरी से कुछ नहीं मिलने वाला है.
हाल के वर्षों में महाराष्ट्र में हुआ है सबसे अधिक निवेश
भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार के पास रहेगी. धारावी के पुनर्विकास का टेंडर महाविकास अघाड़ी के समय बने टेंडर शर्तों पर दिया गया है. वहां रहने वाले लोगों को वहीं घर दिया जायेगा. किसी को बेदखल करने की योजना नहीं है. इस मामले में कांग्रेस और विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. अगर निवेश की बात करें तो महायुति सरकार के दौरान राज्य में सबसे अधिक निवेश आया. महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान महाराष्ट्र विकास के मामले में काफी पीछे हो गया था.
तावड़े ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस नेता की अडानी के साथ तस्वीर भी तिजोरी से बाहर निकालनी चाहिए. गौरतलब है कि धारावी पुनर्विकास परियोजना अदाणी समूह को दिए जाने और एक हैं तो सेफ है नारे के बीच संबंध होने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने ‘सेफ’ से दो पोस्टर निकाले. उनमें से एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी और उन पर लिखा था ‘एक हैं तो सेफ हैं, जबकि दूसरे पोस्टर में परियोजना का नक्शा दिखाया गया था.