Happy Birthday Narendra Modi : आज अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी पार्टी भाजपा ने राष्ट्रसेवा के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का फैसला किया है. पार्टी ने इस अभियान का नाम सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया है. यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस अभियान के दौरान कोरोना महामारी के खिलाफ देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में रिकॉर्ड कायम करने की भी तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि इन 20 दिनों के अंतराल में करीब 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही, इन पूरे 20 दिनों के अंतराल में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जश्न मनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने के पहले 13 सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब वे पिछले सात साल से देश के प्रधानमंत्री हैं. इतना ही नहीं, इन 20 दिनों के दौरान भाजपा कई स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करेगी.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा और समर्पण अभियान के लिए भाजपा ने एक चार सदस्यीय समिति बनाई है, ताकि अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें. इस समिति का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं. इस अभियान के तहत जिला स्तर पर भाजपा रक्तदान शिविर और मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है.
पार्टी आलाकमान ने इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए कैडर को एक ही दिन में 1.5 करोड़ टीके देने, स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित करने, गरीबों को राशन वितरित करने और प्राप्त उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर के 20 साल पूरे होने पर शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.