MP Election 2023 : सिफारिश करने पर भी नहीं मिलेगा टिकट ? उम्मीदवारों के चयन पर बीजेपी सख्त

बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पर खास नजर है. वे तीन सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है.

By Amitabh Kumar | September 2, 2023 9:20 AM
an image

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में बीजेपी फूंक-फूंककर कर कदम रख रही है. इस बीच जो खबर आ रही है उसके अनुसार, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश में पार्टी के प्रमुख नेताओं को साफ कर दिया है कि वे विधानसभा चुनावों के लिए किसी खास उम्मीदावार के नाम की सिफारिश करने से बचें. हालांकि वह किसी भी सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर अपनी राय रख सकते हैं.

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने संगठन से जो रिपोर्ट ली है और उसके विभिन्न स्त्रोतों से जो सर्वेक्षण रिपोर्ट सामने आयी है. इसी को आधार बनाकर उम्मीदवार तय किए करने का काम पार्टी की ओर से किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि भाजपा अभी तक 39 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर चुकी है. पहली सूची के बाद अब लोगों को दूसरी सूची का बेसब्री से इंतजार है.

सूत्रों की मानें तो, बीजेपी मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की खेमेबाजी और परिवारवाद से बचने के लिए टिकट तय करने में फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही है. दूसरे दलों से आए नेताओं से भी कह दिया गया है कि अब सभी बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता हैं. इसलिए पार्टी जो तय करेगी, उस निर्णय का सम्मान करना होगा. इस बीच बता दें कि टिकट पक्का न होता देख कुछ नेताओं ने पाला भी बदल लिया है.

कब तक आ सकती है अगली सूची

गौर हो कि बीजेपी नेतृत्व ने पिछले दिनों ही मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है. सभी हारी हुई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारा है. ऐसी ही कुछ और सीटों के लिए नाम तय होना बाकी है. इस बीच पार्टी की जन आशीर्वाद यात्राएं भी शुरू हो रही है. ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि उम्मीदवारों की अगली सूची 25 सितंबर के बाद आए, जब यात्रा खत्म हो.

‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तीन सितंबर से

बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पर खास नजर है. वे तीन सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश बीजेपी के प्रमुख वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है. तोमर ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यात्रा के प्रत्येक दिन कुछ घंटों के लिए उसमें शामिल होंगे. शर्मा ने बताया कि पांच जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से निकाली जाएगी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को यात्राओं को हरी झंडी दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Also Read: बीजेपी की मध्य प्रदेश से विदाई निश्चित! सागर में दलित की हत्या के बाद गुस्से में कांग्रेस

यात्राएं प्रदेश की 210 सीट में लगभग 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी

वीडी शर्मा ने कहा कि पांच यात्राओं के लिए पांच समितियां बनाई गई हैं. इसके प्रदेश संयोजक मप्र के मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं. ये यात्राएं प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 210 में लगभग 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. यात्राओं के मार्ग में आम सभाएं भी होंगे. उन्होंने कहा कि सभी यात्राएं 21 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगी, लेकिन औपचारिक समापन 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ होगा. प्रधानमंत्री मोदी को ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Exit mobile version