BJP: दिल्ली चुनाव में विकास के जरिये आप के मुफ्त वादों की काट में जुटी भाजपा
आप के मुफ्त वादों की काट के लिए भाजपा विकास को मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में लगभग 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी लगभग 12500 करोड़ रुपये परियोजना की घोषणा कर चुके है.
BJP: दिल्ली में होने वाले विधानसभा से पहले भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इस मामले में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. आम आदमी पार्टी महिलाओं, बुर्जुगों और पुजारियों एवं ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि देने की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी इन घोषणाओं का जोर-शोर से प्रचार कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी की घोषणा को कांग्रेस और भाजपा छलावा बता रही है. दोनों पार्टियों का कहना है कि दिल्ली की सत्ता पर 10 साल तक काबिज रहने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने इन वादों को क्यों लागू नहीं किया. आप के मुफ्त वादों की काट के लिए भाजपा विकास को मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में लगभग 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी लगभग 12500 करोड़ रुपये परियोजना की घोषणा कर चुके है. चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली को केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की सौगात मिल सकती है. भाजपा की कोशिश आम आदमी पार्टी के मुफ्त वादों का मुकाबला विकास के दम पर करने की है. वैसे संभावना है कि भाजपा के संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों के लिए कई लोकलुभावन वादे किए जा सकते हैं. लेकिन पार्टी मुफ्त वादों की बजाय विकास और आम आदमी पार्टी के 10 साल के कुशासन को प्रमुख मुद्दा बनाएगी.
गरीब मतदाताओं काे साधने की कवायद
भाजपा झुग्गी में रहने वाले मतदाताओं के बीच पहुंच बनाने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के रात झुग्गी वासियों के साथ बिताने के अलावा झुग्गी में रहने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर चुकी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए अशोक विहार में 1675 नए फ्लैट की चाबी सौंप कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा ही उनकी असली हितैषी है. पार्टी जहां झुग्गी, वहां पक्का मकान देने का वादा कर रही है.
पिछले दो चुनाव में झुग्गी के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. दिल्ली की दो दर्जन से अधिक सीटों पर झुग्गी के मतदाताओं हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. भाजपा की कोशिश झुग्गी के मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में लाने की है. पहले झुग्गी के मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर रहता था. लेकिन आम आदमी पार्टी के उभार और केजरीवाल की मुफ्त घोषणाओं के बाद यह वर्ग आप के साथ जुड़ गया.
भाजपा की कोशिश इस वर्ग को आप से दूर कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की है. झुग्गी वासियों को बेहतर आवास और अन्य सुविधा देने का वादा करने के साथ भाजपा यह भरोसा देने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जायेगा.