भाजपा देश को बांटना चाहती है, हम उन्हें असली भारत दिखायेंगे, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में बोला हमला

भारत विभिन्न विचारधाराओं, भाषाओं और संस्कृति के गुलदस्ते के समान है. लेकिन भाजपा देश पर सिर्फ एक ही विचारधारा को लागू करना चाहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 4:16 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को दो भागों में बांट रही है. एक तरफ गरीब हैं, तो दूसरी तरफ मुट्ठी भर अमीर हैं.

हम भाजपा को असली भारत दिखायेंगे

भारत विभिन्न विचारधाराओं, भाषाओं और संस्कृति के गुलदस्ते के समान है. लेकिन भाजपा देश पर सिर्फ एक ही विचारधारा को लागू करना चाहती है. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे, मैंने कल संसद में भी इस बात को दोहराया है. हम भाजपा को असली भारत दिखाना चाहते हैं.


भाजपा गरीबों का हक मारना चाहती है

मोदी सरकार गरीबों का हक मारना चाहती है, वो सोचते हैं कि गरीब कमजोर है. लेकिन देश का गरीब कमजोर नहीं है, इसलिए सरकार को इनका अपमान बंद करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ है. हमने छत्तीसगढ़ में किसानों के कल्याण के लिए जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया है. किसानों के साथ मजदूर भी काम करते हैं, इसलिए हम उनके कल्याण के लिए भी बात कर रहे हैं.

Also Read: CBDC News : आरबीआई के डिजिटल करेंसी को कैश कराया जा सकेगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा
नवा रायपुर में सेवाग्राम का शिलान्यास किया

राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं और उन्होंने यहां सेवाग्राम का शिलान्यास किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नवा रायपुर में स्थापित होने वाले सेवाग्राम का शिलान्यास किया. महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में सेवाग्राम की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जाएगी. सेवाग्राम में गांधी जी के विचार, चिंतन दर्शन और गांधीवाद के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version