BJP Upcoming New Year Plan: नए साल में बीजेपी को करना होगा इन चुनौतियों को पार
BJP Upcoming New Year Plan: नए साल की शुरुआत से ही बीजेपी इन चुनौतियों पर फोकस करने जा रही है जिसमें पार्टी कुछ बदलाव भी कर सकती है
BJP Upcoming New Year Plan: बीजेपी हर साल चुनावी मोड में रहती है, इस बार नए साल को लेकर पार्टी विशेष ध्यान दे रही है. नए साल पर बीजेपी का फोकस राज्यों में होने वाले चुनाव से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर भी है। इसके अलावा बीजेपी कई राज्यों में पार्टी के विस्तार और संगठन में बदलाव भी कर सकती है. जिसको लेकर गतिविधियां तेज हैं.
पार्टी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
बीजेपी के मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं जिनका कार्यकाल खत्म हो चुका है. पार्टी की नीति के अनुसार एक व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता है वर्तमन में जेपी नड्डा मोदी सरकार में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री हैं और ऐसे में पार्टी को नया अध्यक्ष मिलना तय है. बीजेपी के लिए नए साल में नया अध्यक्ष चुनना बड़ी चुनौती भी है. इस बार मनोहर लाल खट्टर और धर्मेन्द्र प्रधान के नामों को लेकर चर्च सबसे ज्यादा तेज है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election 2025: ‘आपको अस्थायी सीएम कहना अपमान’ CM आतिशी को LG ने लिखा पत्र, कहा- “आहत हुआ हूं’
बिहार और दिल्ली चुनाव है बहुत अहम
बीजेपी के नए साल के मिशन में सबसे ऊपर बिहार और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है. बिहार में बीजेपी आज तक अपना सीएम नहीं बना पाई है और इस साल के अंत में यहां चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा बीजेपी 28 सालों से दिल्ली के सत्ता से दूर है और पार्टी का प्रयास है कि यहां इस बार जीत दर्ज करे. अब देखना होगा कि इन दोनों राज्यों में पार्टी को क्या हासिल होता है.
संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव(BJP Upcoming New Year Plan)
बीजेपी नए साल में संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव कर सकती है. इस वक्त बीएल संतोष बीजेपी के संगठन महासचिव हैं और इनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है ऐसे में पार्टी को नया संगठन महासचिव मिल सकता है. इसके अलावा पार्टी कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष भी बदल सकती है जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड राज्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.. भाजपा में सांगठनिक चुनाव की तैयारी, 45 वर्ष से अधिक का नहीं होगा मंडल अध्यक्ष,