Rahul Gandhi Updates: ‘रायपुर में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता’, राहुल गांधी मामले पर छत्तीसगढ़ में बवाल
Rahul Gandhi Updates/BJP vs Congress Clash : छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि लोकतंत्र के इन हत्यारों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मुकाबला किया. जानें राहुल गांधी मामले पर रायपुर में क्या हुआ
Rahul Gandhi Updates/BJP vs Congress Clash : ‘मोदी सरनेम’ में टिप्पणी के बाद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गयी और आज उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गयी. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हिंसा की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी पर हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं. जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया. वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोत दी.
#WATCH | Members of Chhattisgarh Youth Congress protest against BJP outside the party's office in Raipur against Rahul Gandhi's disqualification as member of Parliament; black paint smeared on BJP posters #Chhattisgarh pic.twitter.com/qNyVyqJtZe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 24, 2023
भाजपा ने किया ट्वीट
मामले को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा गया कि लोकतंत्र के इन हत्यारों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मुकाबला किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा नेता गोविंदा गुप्ता का सर फोड़ दिया. अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए. गलती राहुल गांधी ने की, सजा न्यायालय ने संविधान और कानून के नियमों के तहत दी…इसमें भाजपा पर हमला क्यों ?
ये कांग्रेसी लोकतंत्र और संविधान विरोधी हैं।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद NSUI और कांग्रेस नेताओ ने शर्मनाक कृत्य करते हुए भाजपा रायपुर जिला कार्यालय "एकात्म परिसर" पर हमला किया। भाजपा नेताओ के साथ अभद्र व्यवहार किया। pic.twitter.com/dsZc0dvpLY
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 24, 2023
भाजपा नेताओ के साथ अभद्र व्यवहार
अपने अगले ट्वीट में पार्टी ने कहा कि ये कांग्रेसी लोकतंत्र और संविधान विरोधी हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद NSUI और कांग्रेस नेताओ ने शर्मनाक कृत्य करते हुए भाजपा रायपुर जिला कार्यालय “एकात्म परिसर” पर हमला किया. भाजपा नेताओ के साथ अभद्र व्यवहार किया.
लोकतंत्र के इन हत्यारों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मुकाबला किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा नेता गोविंदा गुप्ता का सर फोड़ा। अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए।
गलती @RahulGandhi ने की, सज़ा न्यायालय ने संविधान और कानून के नियमों के तहत दी। इसमें भाजपा पर हमला क्यों?
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 24, 2023
पोस्टर पर कालिख फेंकने के बाद जमकर झड़प
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बड़ी संख्या पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने एकत्रित हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पोस्टर पर कालिख फेंकने के बाद भाजपाइयों और कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली है. भाजपा ने अपने ट्विटर वॉल पर झड़प का वीडियो साझाा किया है.
#WATCH | Chhattisgarh: Youth Congress and BJP workers enter into a clash with each other in Raipur over the disqualification of #RahulGandhi as an MP. Stone pelting also ensued.
Earlier this evening, Chhattisgarh Youth Congress protested against BJP over the issue in Raipur. pic.twitter.com/Ve2E0xqyLA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 24, 2023
सीएम बघेल का ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने के कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है ‘डरो मत’.’’ बघेल ने कहा है कि इंदिरा जी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है. यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह.”