profilePicture

‘डबल इंजन वालों के बीच में आ गया एक और इंजन’… BJP सरकार पर अखिलेश ने फिर किया कटाक्ष

BJP Vs SP: बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य आमने सामने हैं. दोनों ओर से वार पलटवार चल रहा है. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने फिर कटाक्ष करते हुए कहा है कि लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है.

By Agency | July 26, 2024 8:06 PM
an image

BJP Vs SP: सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर बड़ा हमला किया है. अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया है कि ‘लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटरसिटी आवागमन सेवा चल रही है’. लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने यूपी बीजेपी में मतभेद को लेकर तंज कसा था.

अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बताया मोहरा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश बीजेपी में ‘मतभेद’ होने की अटकलों के बीच शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि सुनने में आया है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ‘मोहरा’ हैं. अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए राज्य में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती थी कि विशेषतौर पर भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मामले में उसकी जीरे टॉलरेंस की नीति है लेकिन अब उसके नेता खुद ही कह रहे हैं कि हमने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा. अखिलेश ने कहा कि बीते दिनों बीजेपी सरकार के एक पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गए थे.

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई में कथित खींचतान के कयासों का संदर्भ देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार इसलिए खुल रहे हैं क्योंकि कुछ लोग मोहरा बन गये हैं. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. सपा प्रमुख ने कहा कि सुनने में आया कि मौर्य जी (उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य) मोहरा हैं. दिल्ली के वाई-फाई के पासवर्ड हैं.

बीजेपी ने किया पलटवार
अखिलेश यादव के हमले पर बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश खुद कांग्रेस का मोहरा हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. मौर्य ने कहा कि भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा.

Also Read: अग्निवीर जवानों को योगी सरकार देगी आरक्षण, UP पुलिस और PAC में मिलेगी प्राथमिकता

Hemant Soren Master Stroke: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version