Loading election data...

BJP vs Shiv Sena/Ram Mandir : ‘हम सर्टिफाइड गुंडे, ‘शिव प्रसाद’ मिल गया…अब ‘शिव भोजन थाली’ मिलेगा’ भाजपा-शिवसेना झड़प पर संजय राउत ने कही ये बात

BJP vs Shiv Sena/ Ram Mandir : दादर इलाके में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता सजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. इस मामले पर राउत ने कहा है कि गुंडा होने का सर्टिफिकेट हमें किसी से नहीं चाहिए….हम प्रमाणित हैं… संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब बात मराठी गौरव और हिंदुत्व की आती है तब हम प्रमाणित गुंडा हैं… Maharashtra, Shiv Sena, Mumbai, BJP, Shiv Sena BJP clash, Sanjay Raut, Shiv Sena leader Sanjay Raut, Gunda, Ayodhya, Ram Janmabhoomi land dispute

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 9:09 AM
  • गुंडा होने का सर्टिफिकेट हमें किसी से नहीं चाहिए….हम प्रमाणित हैं : संजय राउत

  • जब बात मराठी गौरव और हिंदुत्व की आती है तब हम प्रमाणित गुंडा हैं: संजय राउत

  • संजय राउत ने कहा कि उन्हें ‘शिव प्रसाद’ मिल गया

BJP vs Shiv Sena/ Ram Mandir : दादर इलाके में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता सजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. इस मामले पर राउत ने कहा है कि गुंडा होने का सर्टिफिकेट हमें किसी से नहीं चाहिए….हम प्रमाणित हैं… संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब बात मराठी गौरव और हिंदुत्व की आती है तब हम प्रमाणित गुंडा हैं… उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यालय राज्य और यहां के लोगों का प्रतिक चिन्ह है….बालासाहेब ठाकरे शिवसेना भवन में बैठा करते थे…यदि कोई शिवसेना भवन को टारगेट करेगा तो हम जवाब देने के लिए आएंगे, यदि यह गुंडागर्दी कहलाता है तब हम गुंडे हैं…

दरअसल, अयोध्या में भूमि सौदा विवाद के बारे में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के खिलाफ भाजपा की युवा इकाई ने विरोध मार्च निकाला था जिसके बाद बुधवार को मध्य मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवसेना भवन के बाहर भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इस झडप को लेकर शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऐसी सूचना मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन में तोड़फोड़ करने पहुंच रहे हैं.

Also Read: Punjab Congress Controversy : सिद्धू को सिद्ध करनी होगी अहमियत, पुराने नेता उनके खिलाफ कर रहे हैं गुटबाजी

क्या कहा राउत ने : इस झड़प के बारे में राउत ने पत्रकारों से बात की और कहा कि शिवसेना भवन मराठी और महाराष्ट्र का प्रतीक है. यदि कोई परिसर पर हमले का प्रयास करेगा तो क्या मराठी मानुष और शिवसैनिक चुप रहेंगे ? आगे राउत ने कहा कि भाजपा इतने तैश में क्यों आ गई? संपादकीय में आखिर ऐसा क्या कहा था? इसमें तो आरोपों पर सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा गया था और कहा गया था कि आरोप गलत निकलते हैं तो आरोप लगाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए… इस देश में स्पष्टीकरण मांगना क्या गुनाह हो गया है? संपादकीय में कहीं भी यह नहीं कहा गया कि इसमें भाजपा शामिल है. क्या आप पढ़े लिखे नहीं हैं.

आगे संजय राउत ने कहा कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एक स्वायत्त संस्था है. इसमें भाजपा की क्या भूमिका है? हमारी तरफ से यह मामला खत्म हो गया… कल उन्हें ‘शिव प्रसाद’ मिल गया…अब स्थिति को इस स्तर पर न लाएं कि हमें उन्हें ‘शिव भोजन थाली’ देना पड़े…

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version