Mehbooba Mufti in Samba: लाखों कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने देश में बड़ी बहस छेड़ दी है. कुछ लोग कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को सिरे से खारिज कर रहे हैं, तो कुछ लोग यह बताने की कोशिश में जुटे हैं कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों पर जुल्म किया. पाकिस्तानी आतंकवादियों के जुल्म का शिकार हर सिर्फ कश्मीरी पंडित नहीं हुए. मुस्लिमों ने भी उसका दंश झेला है.
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर फारूक अब्दुल्ला की सफाई
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि घाटी में जब आतंकवाद चरम पर था, तब सिर्फ कश्मीरी पंडितों पर ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के मुस्लिमों पर भी अत्याचार हुए थे. उनकी भी हत्याएं हुईं थीं. कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए कश्मीर के मुस्लिम जिम्मेदार नहीं थे.
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भाजपा पर बरसीं
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की सफाई के बाद अब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया है. महबूबा मुफ्ती ने आज सांबा सेक्टर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह वोट मांगने के लिए नहीं आयीं हैं. कुछ बताने आयी हैं.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के मसले को मोदी सरकार ने और जटिल बना दिया, महबूबा मुफ्ती का केंद्र सरकार पर आरोप
कांग्रेस ने मुल्क को बिखरने नहीं दिया
पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों तक मुल्क पर शासन किया. उन्होंने बहुत सी गलतियां की होंगी, लेकिन कांग्रेस ने 50 साल तक मुल्क को संभाल कर रखा. मुल्क का बंटवारा नहीं होने दिया. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
#WATCH | My father's uncles were killed… They (BJP) want the fight with Pakistan to prevail, they talk about Hindu/Muslim, Jinnah, Babur, Aurangzeb… Congress kept this nation safe… they (BJP) want to make many Pakistans: PDP chief Mehbooba Mufti, in Samba, J&K pic.twitter.com/38nKTL0qFk
— ANI (@ANI) March 22, 2022
कश्मीर के मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को नहीं भगाया
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के किसी मुसलमान ने हिंदुओं को नहीं भगाया. मेरे पिता के मामा की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. मेरे पिता के चचेरे भाई को मार डाला गया. हमने बहुत से जुल्म सहे हैं. बहुत कुछ सहा है. झेला है. जब वाजपेयी जी पाकिस्तान जा रहे थे, 7 हिंदू लड़कियों को मार डाला गया. हमने उनकी मदद की थी.
भाजपा चाहती है कि पाकिस्तान से लड़ाई चलती रहे
पीडीपी चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई चलती रहे. ये लोग हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. जिन्ना की बात करते हैं. बाबर की बात करते हैं. अब तो औरंगजेब की भी बात होने लगी है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये लोग मुल्क में कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. इसलिए हिंदू-मुस्लिम, राजपूत-ब्राह्मण जैसी बातें कर रहे हैं.
Posted By: Mithilesh Jha