Loading election data...

Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद अपने पास रखेगी BJP, सहयोगियों को मिल सकता है डिप्टी स्पीकर का पद

Lok Sabha Speaker: केंद्र में सरकार बनाने के बाद एनडीए में स्पीकर पद को लेकर खींचतान है. जेडीयू और टीडीपी स्पीकर पद की रेस में हैं. हालांकि बीजेपी ने साफ कर दिया है की स्पीकर बीजेपी की ही होगा. डिप्टी स्पीकर पद सहयोगियों को देने के लिए भाजपा राजी है.

By Pritish Sahay | June 17, 2024 5:31 PM

Lok Sabha Speaker: तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद बाद बीजेपी ने साफ कर दिया है कि लोकसभा में स्पीकर बीजेपी का ही होगा. एनडीए के सहयोगियों को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है. बीजेपी ने साफ कर दिया है इस मामले में वो समझौता नहीं करेगी. वहीं, बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विपक्ष समेत सभी दलों से बात कर आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है.गौरतलब है कि चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. एनडीए की सरकार बनी है. लेकिन किंगमेकर जेडीयू और टीडीपी में लोकसभा मध्यक्ष पद को लेकर तकरार है.

स्पीकर पद अपने पास रखेगी बीजेपी  
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि बीजेपी लोकसभा अध्यक्ष पद अपने पास रखने के मूड में है. वहीं डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए को देने के लिए बीजेपी राजी है. एनडीए की आपसी एकजुटता बनी रही और बीजेपी का ही सांसद लोकसभा स्पीकर बने इसके लिए पार्टी ने राजनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी ने राजनाथ को एनडीए के सहयोगियों और विपक्षी दलों से बातचीत कर आम राय बनाने की जिम्मेदारी दी है.

राजनाथ सिंह के आवास पर कल हुई थी बैठक
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए जारी खिंचतान के बीच रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए की अहम बैठक हुई थी. बैठक में लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर गहन चर्चा की गई. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, ललन सिंह, चिराग पासवान समेत कई और नेता शामिल हुए थे.

26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की है. लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष पद को लेकर एनडीए में पेंच फंस रहा है. एनडीए की सहयोगी टीडीपी और जेडीयू भी स्पीकर पद चाह रही है. वहीं, लोकसभा में 26 जून को नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. सदन के सदस्य उम्मीदवारों के समर्थन में प्रस्ताव के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक नोटिस दे सकते हैं. गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा में ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनाया गया था.

अठारहवीं लोकसभा की पहली बैठक 24 जून को
अठारहवीं लोकसभा की पहली बैठक 24 जून को होगी और सत्र तीन जुलाई को समाप्त होगा. लोकसभा की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अध्यक्ष के चुनाव के लिए तय तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से पहले कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य सदस्य के समर्थन में प्रस्ताव के लिए महासचिव को लिखित रूप से नोटिस दे सकता है. इसमें बताया गया है, मौजूदा मामले में अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्ताव के वास्ते नोटिस मंगलवार, 25 जून दोपहर 12 बजे से पहले दिए जा सकते हैं.

27 जून को होगा राष्ट्रपति का संबोधन
लोकसभा सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 

Also Read: Assembly By Elections का बजा बिगुल, बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने उतारे प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version