Loading election data...

Gujarat: ‘मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को PM बनाएगी बीजेपी’, जानें किस सवाल पर ये बोल गये अरविंद केजरीवाल

Gujarat Election 2022 : जब केजरीवाल से सवाल किया गया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार गुजरात में आती है तो आपकी ओर से कौन मुख्‍यमंत्री होगा ? और उनसे पूछा गया कि कहा जा रहा है कि 'आप' बैक डोर से मेघा पाटेकर को गुजरात का मुख्‍यमंत्री बनाना चाहती है. जानें क्‍या मिला जवाब

By Amitabh Kumar | September 13, 2022 2:07 PM

Gujarat Election 2022 : गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव के पहले जुबानी जंग तेज हो चली है. इस बार यहां कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी मैदान में है. इस बीच पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे मेधा पाटकर के संबंध में सवाल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि गुजरात और नर्मदा विरोधी मेधा पाटकर को मुख्‍यमंत्री के रूप में प्रोजेक्‍ट किया जा रहा है इसपर आप क्या कहेंगे ? सवाल सुनकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि मोदी जी के बाद वे सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बना रहे हैं. भाजपा वाले…इसपर उनसे सवाल किया जाना चाहिए.

जब केजरीवाल से सवाल किया गया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार गुजरात में आती है तो आपकी ओर से कौन मुख्‍यमंत्री होगा ? और उनसे पूछा गया कि कहा जा रहा है कि ‘आप’ बैक डोर से मेघा पाटेकर को गुजरात का मुख्‍यमंत्री बनाना चाहती है. इसपर आप संयोजक ने कहा कि मैं भी तो यही कह रहा हूं कि भाजपा वाले बैकडोर से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये लोग चुनाव हार रहे हैं. इसलिए ऐसे कुतर्क कर रहे हैं. इससे गुजरात की जनता का भला नहीं होने वाला है.

क्‍या कहा गया भाजपा की ओर से

यहां चर्चा कर दें कि भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने पिछले दिनों मेधा पाटकर को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसकी चर्चा गुजरात में जोरों से हो रही है. दरअसल सी. आर. पाटिल ने पाटेकर को ‘शहरी नक्सली’ और ‘‘कट्टर गुजरात विरोधी” बताया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी गुजरात के अगामी विधान सभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की योजना बना रही है.


सी. आर. पाटिल के दावे पर ‘आप’ की प्रतिक्रिया आयी थी

सी. आर. पाटिल के बयान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की प्रतिक्रिया सामने पहले ही आ चुकी है. पार्टी की ओर से उनके दावे को खारिज कर दिया गया है. ‘आप’ ने सत्तारूढ़ दल पर अफवाहें फैलाने का अरोप लगाया है. यदि आपको याद हो तो गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पिछले सप्ताह नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर को गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध का विरोध करने के लिए ‘शहरी नक्सल’ कहा था. यही नहीं उन्होंने दावा किया था कि उन्हें अतीत में राजनीतिक समर्थन भी मिला है.

Also Read: Gujarat Election 2022 : मेधा पाटकर होंगी सीएम पद की उम्मीदवार ? भाजपा के दावे पर आयी ‘आप’ की प्रतिक्रिया
मेधा पाटकर लड़ चुकीं हैं चुनाव

यहां चर्चा कर दें कि मेधा पाटकर ने ‘आप’ के टिकट पर मुंबई उत्तर पूर्व सीट से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. गौर हो कि गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल दिसंबर में होने की संभावना है और इस बार का मुकाबला रोचक नजर आ रहा है. कांग्रेस और भाजपा के अलावा चुनावी मैदान पर आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version