उडुपी : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसके साथ ही, राज्य में राजनीतिक यात्राओं की बाढ़ आने वाली है. फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में जनसंकल्प यात्रा कर रही है. इसके बाद वह कर्नाटक के दक्षिण और उत्तरी हिस्से में रथयात्रा निकालने की योजना बना रही है. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कर्नाटक में बस यात्रा निकालने की योजना बना चुकी है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कमर कसते हुए भाजपा ने राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में रथयात्रा निकालने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत भाजपा कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में रथयात्रा निकालेगी. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भाजपा की यह रथयात्रा मौजूदा जनसंकल्प यात्रा के तुरंत बाद शुरू की जाएगी.
भाजपा की ओर से रथयात्रा निकालने की योजना कांग्रेस की बस यात्रा को टक्कर देने के लिए बनाई गई है. खबर यह है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे राज्य में बस यात्रा निकालने की योजना बना रही है. इस योजना के तहत कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधायक दल के नेता सिद्धरमैया के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बस यात्रा निकालेगी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि जन संकल्प यात्रा के दौरान हम आम लोगों को अपने पक्ष में करने तथा जमीनी स्तर पर पार्टी को संगठित करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा को व्यापक समर्थन और प्रतिक्रिया मिल रही है. हम भाजपा के पक्ष में लहर देख रहे हैं. आम जनता के समर्थन के साथ ही हमारे कार्यकर्ताओं में विश्वास की एक नई भावना है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनसंकल्प यात्रा के बाद हम उत्तर और दक्षिण दिशाओं से रथयात्रा शुरू करेंगे और सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. मुख्यमंत्री बोम्मई और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा की अगुआई में भाजपा की राज्य इकाई की ‘जन संकल्प यात्रा’ सोमवार को यहां आगे शुरू हो रही है.
Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीएस ने शुरू की ‘पंचरत्न रथ यात्रा’, उम्मीदवारों को दिलाई जाएगी शपथ
कर्नाटक में करीब पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा की कर्नाटक इकाई आने वाले तीन दिनों में उडुपी, गडग, हावेरी और बेलगावी जिलों की जनसंकल्प यात्रा निकालेगी. भाजपा ने पिछले महीने रायचूर से जनसंकल्प यात्रा शुरू की थी. तय कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के दो दल 25 दिसंबर से पहले राज्य भर में 52 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा करेंगे. इनमें से एक दल की अगुआई मुख्यमंत्री बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा और दूसरे दल का नेतृत्व भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कर रहे हैं. बोम्मई ने रविवार को कहा था कि पार्टी के एसटी (अनुसूचित जनजाति) मोर्चा का सम्मेलन 20 नवंबर को बेल्लारी और एससी (अनुसूचित जाति) मोर्चा की रैली 30 नवंबर को मैसूर में होगी.