भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक वोट से हराया. अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नये मेयर होंगे. जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में भारी जश्न मनाया जा रहा है.
बीजेपी को मेयर चुनाव में मिले 15 वोट, आप को 14
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को 15 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी को 14 वोट मिले. इस तरह से आप को केवल एक वोट से हार मिली. भाजपा की जीत के बाद अनूप गुप्ता को नये मेयर के लिए चुना गया.
BJP wins Chandigarh Mayor polls as it got total 15 votes while the AAP got 14 votes. BJP's Anup Gupta to become Chandigarh's new mayor.
— ANI (@ANI) January 17, 2023
डिप्टी मेयर थे अनूप गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के अनूप गुप्ता इससे पहले डिप्टी मेयर के पद पर रह चुके हैं. वह पहली बार 2021 में पार्षद चुनकर आये थे. अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को एक वोट से हराया.
Also Read: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर AAP और BJP आमने-सामने, दिल्ली की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन
कांग्रेस ने मेयर चुनाव से बनायी दूरी
चंडीगढ़ मेयर चुनाव से कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल ने दूरी बनायी, जिससे भाजपा के लिए जीत आसान हो गयी. कांग्रेस के 6 और शिरोमणी अकाली दल के एक पार्षद ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. सभी ने मेयर चुनाव के लिए मतदान नहीं किया.
जीत से बीजेपी में भारी जश्न
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में भारी जश्न मनाया जा रहा है. चंडीगढ़ मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए असेंबली हॉल में आज सुबह 11 बजे से चुनाव शुरु हुआ. जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने कुल 15 वोट जीते, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को केवल 14 वोट मिले. कांग्रेस के चुनाव से बाहर होने के बाद मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच माना जा रहा था.