Loading election data...

Tripura Bypoll Results 2022: त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती

Tripura Bypoll Results 2022: त्रिपुरा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने तीन सीटें जीत ली हैं, जबकि एक सीट जीतकर कांग्रेस ने विधानसभा में अपना खाता खोल लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 3:55 PM

Assembly Bypoll 2022: त्रिपुरा में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Tripura Assembly Bypolls 2022) के लिए रविवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तीन सीट पर जीत हासिल की, जबकि एक सीट कांग्रेस (Congress) के खाते में गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री माणिक साहा 6,104 मतों के अंतर से जीते

निर्वाचन आयोग ने कहा कि टाउन बोरडोवाली सीट पर मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार माणिक साहा ने 6,104 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 17,181 मत मिले, जो डाले गये कुल मतों का 51.63 प्रतिशत हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,077 मत मिले, जो कुल मतों का 33.29 फीसदी है.

Also Read: UP Bypoll Result: आजम खान के गढ़ रामपुर में घनश्‍याम लोधी ने लहराया भगवा, आजमगढ़ में अब भी गिनती जारी…

अगरतला विधानसभा सीट जीतकर सुदीप ने खोला कांग्रेस का खाता

अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 3,163 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्हें 17,241 वोट मिले, जो डाले गये कुल वोट का 43.46 प्रतिशत है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14,268 (35.57 प्रतिशत) मत मिले. इस जीत के साथ ही रॉय बर्मन विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बन गये हैं. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

माकपा के गढ़ जुबराजनगर में भाजपा ने लहराया भगवा

माकपा के गढ़ जुबराजनगर में भाजपा को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 (51.83 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ के खाते में 14,197 (39.2 प्रतिशत) वोट आये. सुरमा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्हें कुल 16,677 (42.34 प्रतिशत) वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टिपरा मोथा के उम्मीदवार बाबूराम सतनामी के खाते में 12,094 (30.7 प्रतिशत) वोट आये. उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था.

Next Article

Exit mobile version