22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला प्रत्याशी उतारने की तैयारी 

पिछले तीन लोकसभा चुनाव में सभी सात जीतने के बावजूद विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी है. ऐसे में भाजपा इस बार दिल्ली में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में दिल्ली की सात सांसद में दो महिला है.

BJP: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पार्टियों ने शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी जनसंपर्क अभियान के जरिये मतदाताओं के बीच पहुंच रही तो भाजपा जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जनसंपर्क अभियान के इतर भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई अन्य स्तरों पर भी प्रयास कर रही है. पिछले तीन लोकसभा चुनाव में सभी सात जीतने के बावजूद विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी है. ऐसे में भाजपा इस बार दिल्ली में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में दिल्ली की सात सांसद में दो महिला है. सूत्रों के मुताबिक महिला मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी दिल्ली में हर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली तीन विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी में सक्रिय और क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाली महिलाओं को प्राथमिकता देगी. पार्टी की कोशिश होगी कि महिलाओं को टिकट देने में परिवारवाद नहीं हो. पार्टी के लिए समर्पित महिला कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने से स्थानीय स्तर पर नाराजगी भी कम होगी और महिला मतदाताओं को लुभाने में मदद मिलेगी.


केजरीवाल की फ्री योजना की धार कुंद करने की तैयारी

केजरीवाल सरकार की महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा करने की योजना के कारण बड़े पैमाने पर महिला मतदाता आप के पक्ष में मतदान करती है. भाजपा आप के इस आधार को तोड़ने के लिए ही बड़े पैमाने पर महिला उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सात में दो महिला उम्मीदवार उतारने का फायदा हो चुका है. ऐसे में अब विधानसभा चुनाव में भी महिला उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर विचार हो रहा है. पार्टी का मानना है कि महिला उम्मीदवार होने से महिलाओं की सहानुभूति पार्टी के पक्ष में करने में मदद मिलेगी. भाजपा का मानना है कि दिल्ली के लोगों में अब आम आदमी के प्रति पहले जैसा आकर्षण नहीं है. आप नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप से दिल्ली सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें