22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में भाजपा कार्यकर्ता पर हमला, सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस का बताया हाथ

दक्षिण बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद मंजूनाथ रेड्डी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हमले के पीछे पूर्व पार्षद का हाथ है. उन्होंने अपने ट्वीट लिखा है कि बीटीएम लेआउट में हमारे कार्यकर्ता हरिनाथ पर कांग्रेस के उपद्रवियों ने बेरहमी से हमला किया. वह अब अस्पताल में हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार रात को भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया गया है. दक्षिण बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. दक्षिण बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट में भाजपा कार्यकर्ताओं में से एक पर रविवार रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता की चोटों वाली तस्वीरें भी शेयर किया है. हमले के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भाजपा सांसद ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप

दक्षिण बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद मंजूनाथ रेड्डी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हमले के पीछे पूर्व पार्षद का हाथ है. उन्होंने अपने ट्वीट लिखा है कि बीटीएम लेआउट में हमारे कार्यकर्ता हरिनाथ पर कांग्रेस के उपद्रवियों ने बेरहमी से हमला किया. वह अब अस्पताल में हैं. उनके जीवन पर इसी तरह का हमला दो साल पहले भी किया गया था. उन्होंने कहा कि हरिनाथ ने इस बात का जिक्र किया है कि उनके साथ पूर्व पार्षद मंजूनाथ रेड्डी ने मारपीट की थी. फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, बेंगलुरु दक्षिण के सांसद ने बाद में स्पष्ट किया कि हरिनाथ पर शुरुआत में 2018 में हमला किया गया था, न कि दो साल पहले.

हमले के सात घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु पुलिस ने हरिनाथ को पहले तब गिरफ्तार किया था, जब उसने पहले उस पर हुए हमले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि मैं अब हरिनाथ की बेटी के साथ मड़ीवाला पुलिस स्टेशन में हूं. जब पूर्व में उन पर इसी तरह का हमला किया गया था, तो प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अंदाजा लगाइए कि बीटीएम लेआउट पुलिस ने क्या किया? पीड़ित हरिनाथ को खुद गिरफ्तार करो. प्राथमिकी दर्ज होने के 7 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Also Read: बेंगलुरु में जल्द दिखेगा देश का पहला 3 डी प्रिंटिंग डाकघर, इस तरह बदल रही है निर्माण की पुरानी तकनीक

पुलिस ने किया गिरफ्तारी का वादा

हालांकि बाद में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पुलिस ने सोमवार सुबह तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा किया है. डीसीपी साउथ ईस्ट मड़ीवाला पुलिस स्टेशन आए. उन्होंने आश्वासन दिया कि संदिग्धों को सुबह 7.30 बजे से पहले गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुझे अपने सिस्टम पर भरोसा है और उम्मीद है कि गिरफ्तारियां की जाएंगी. अगर गिरफ्तारी का वादा नहीं किया जाता है, तो इसका मतलब यह है कि संबंधित अधिकारियों ने समय पर कार्रवाई न करके संदिग्धों के फरार होने में मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें