17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद: कांग्रेस दफ्तर के बाहर BJP कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा, पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एकत्र हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस ने दावा किया था की कर्नाटक में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वो बजरंग दल पर बैन लगाएगी जिसके बाद से बीजेपी और और बजरंग दल के समर्थक हमलावर हैं

कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का उल्लेख करने को लेकर विवाद के बीच हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एकत्र हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेस दफ्तर के बाहर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.


कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद शुरू हुआ बवाल 

आपको बताएं कि, कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ये दावा किया था की कर्नाटक में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वो बजरंग दल पर बैन लगाएगी जिसके बाद से बीजेपी और और बजरंग दल के समर्थक कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हैं, बीजेपी के सभी नेता बारी बारी से कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान कहा कि, ‘जब आप वोट मांगने जाएं तो पहले जय बजरंग बली बोलें’.

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार का बयान 

इधर कांग्रेस भी बजरंग बली के मुद्दे पर बचाव करती हुई नजर आई कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार का कहना है कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम राज्यभर में हनुमान मंदिर बनाएंगे. इसके लिए एक विशेष बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो हनुमान मंदिर के निर्माण और इसकी देखरेख सुनिश्चित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें