BJP National Executive Meeting: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. बैठक में देश के मौजूदा हालात सहित सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही देश की आर्थिक स्थिति और केंद्र सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रमों पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 7:06 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को यहां के हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आरंभ हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की. कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत के बाद नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा. बैठक में एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.


तेलंगाना सरकार के खिलाफ बयान जारी करेगी भाजपा

कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यसमिति के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में देश के मौजूदा हालात सहित सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही देश की आर्थिक स्थिति और केंद्र सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रमों पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार के खिलाफ एक बयान भी जारी किया जाएगा. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी.

Also Read: हैदराबाद में ‘दम बिरयानी, ‘ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें, KTR ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना
विजय संकल्प रैली को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति का समापन रविवार को प्रधानमत्री मोदी के भाषण से होगा. वह रविवार शाम हैदराबाद के परेड मैदान में विजय संकल्प रैली को भी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने राष्ट्रीयकार्यकारिणी बैठक आयोजित की है. बता दें कि हैदराबाद में करीब 18 साल बाद कार्यकारिणी की बैठक की जा रही है. इससे पहले हैदराबाद में 2004 में कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.

Also Read: हैदराबाद में 18 साल बाद आज से भाजपा की दो दिवसीय बैठक शुरू, पीएम मोदी और नड्डा समेत कई नेता होंगे शामिल

Exit mobile version