राजस्थान में बढ़ी बीजेपी की टेंशन! नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर दिखाए बगावती तेवर, जलाए पार्टी के झंडे

Rajasthan Election 2023 : बीजेपी ने कोटपूतली सीट पर हंसराज पटेल को टिकट दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मुकेश गोयल के समर्थकों ने पटेल की उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए पार्टी के झंडे जलाए. जानें दूसरे बगावती उम्मीदवारों का हाल

By Agency | October 10, 2023 5:46 PM
an image

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, बीजेपी द्वारा आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते ही कई जगह पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों ने बगावती तेवर दिखाए हैं. पार्टी से टिकट की उम्मीद कर रहे कई संभावित उम्मीदवारों के समर्थकों ने सोमवार की सूची के बाद खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. आपको बता दें कि राज्य में 23 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए बीजेपी ने 41 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की.

बीजेपी ने झोटवाड़ा विधानसभा सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है. इससे इस सीट से पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते रहे पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक विरोध पर उतर आए हैं. शेखावत के समर्थकों ने झोटवाड़ा सीट बचाने के लिए ‘पैराशूट’ उम्मीदवार हटाओ के नारे लगाए. उनके समर्थकों के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री शेखावत को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है और टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने सोमवार देर रात राजे से मुलाकात भी की थी. शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के 41 उम्मीदवारों की सूची में से 10 बागी हैं.

उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए पार्टी के झंडे जलाए गये

बीजेपी ने कोटपूतली सीट पर हंसराज पटेल को टिकट दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मुकेश गोयल के समर्थकों ने पटेल की उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए पार्टी के झंडे जलाए. गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोटपूतली में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और वह राजस्थान में 40-50 सीट पर सिमट जाएगी. इसी तरह पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने भी बीजेपी की टिकट घोषणा के खिलाफ बगावत कर दी है. उन्हें बानसूर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद की थी, लेकिन बीजेपी ने यहां से देवी सिंह शेखावत को टिकट दिया है.

राजस्थान में बढ़ी बीजेपी की टेंशन! नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर दिखाए बगावती तेवर, जलाए पार्टी के झंडे 4

जनता-जनार्दन का आदेश सर्वमान्य : भागीरथ चौधरी

रोहिताश शर्मा ने कहा कि लोगों को टिकट वितरण प्रणाली से विचलित होने की जरूरत नहीं है. पहले भी लोगों को जाति और धनबल के आधार पर टिकट मिला, लेकिन वे हारे. पिछले विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले विकास चौधरी का नाम भी इस सूची में नहीं है. बीजेपी ने यहां से अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा है. पार्टी की सूची जारी होने के बाद चौधरी ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘मैंने ईमानदारी से मेहनत की थी.’’ चौधरी ने मंगलवार को किशनगढ़ में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन का आदेश सर्वमान्य है, वे उसी के अनुसार चलेंगे.

Also Read: MP Election 2023 : जाति जनगणना देश का ‘एक्स रे’, मध्य प्रदेश की रैली में बोले राहुल गांधी

पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बावजूद चुनाव लड़ेंगी अनिता सिंह

भरतपुर के नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहीं अनिता सिंह ने संकेत दिया कि पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बावजूद वह चुनाव लड़ेंगी. सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि क्या मान कर मुझे भाजपा ने अपने से दूर किया है. ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसकी जमानत जब्त होगी. सिंह भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे की बताई जाती हैं. बीजेपी ने नगर विधानसभा सीट से जवाहर सिंह बेडम को मैदान में उतारा है. बेडम ने 2018 का विधानसभा चुनाव कामां सीट से लड़ा, लेकिन हार गए. बीजेपी ने विद्याधर नगर से मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी को भी उम्मीदवारों की पहली सूची में जगह नहीं दी है. पार्टी ने इस सीट पर राजसमंद से सांसद दीया कुमारी को उतारा है. राजवी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पांच बार के विधायक राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं.

राजस्थान में बढ़ी बीजेपी की टेंशन! नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर दिखाए बगावती तेवर, जलाए पार्टी के झंडे 5

बीजेपी ने जारी की पहली सूची

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी की जिसमें राज्यवर्धन राठौड़ व बालकनाथ सहित सात मौजूदा सांसद के नाम भी शामिल हैं. इनमें से एक राज्यसभा का जबकि छह लोकसभा के सदस्य हैं. पार्टी ने पिछले चुनाव में हारे 12 उम्मीदवारों को भी फिर मौका दिया है.

Exit mobile version