किसानों की अपील, PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान थाली बजा कर जताएं विरोध, नहीं करें एक समय का भोजन
BKU appeals to the public, said- During PM's 'Mann ki Baat' program, protest by playing the plate, do not have a meal for a time : नयी दिल्ली : तीनों नये कृषि कानूनों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने रविवार को आंदोलन तेज करने की बात कही है. भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह दलेवाला ने जहां प्रधानमंत्री के 'मन की बात' का विरोध करने की बात कही है, वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लोगों से एक समय भोजन ग्रहण नहीं कर किसानों को समर्थन देने की बात कही है.
नयी दिल्ली : तीनों नये कृषि कानूनों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने रविवार को आंदोलन तेज करने की बात कही है. भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह दलेवाला ने जहां प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का विरोध करने की बात कही है, वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लोगों से एक समय भोजन ग्रहण नहीं कर किसानों को समर्थन देने की बात कही है.
We have decided to make the toll plazas in Haryana free from December 25 to December 27: Jagjit Singh Dallewala, Bharatiya Kisan Union https://t.co/oFX4Tdprtr
— ANI (@ANI) December 20, 2020
जब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर क़ानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे। 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #FarmersProtests pic.twitter.com/9SLNu3maWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
जानकारी के मुताबिक, नये कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा है कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा, तब तक किसान यहां से नहीं जायेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा है कि राकेश सिंह टिकैत ने अपील की है कि 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से (लोगों से) कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण नहीं करें और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दें.
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाला ने भी 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विरोध करने की आमलोगों से अपील की है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के दौरान कार्यक्रम में जब तक बोलेंगे, तब तक घरों पर ‘थाली’ बजा कर विरोध जताएं. साथ ही उन्होंने कहा है कि हरियाणा में राजमार्गों पर 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किसान टोल वसूली को रोकेंगे.