अभी खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन, बोले राकेश टिकैत- 27 को बैठक के बाद निर्णय
Farmers Protest भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर को हमारी बैठक है, जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे.
Farmers Protest भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर को हमारी बैठक है, जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे. बीकेयू नेता ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जीत तब होगी, जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल करते हुए कहा कि किसानों को फसलों का नुकसान हुआ है और एमएसीपी (MSP) की जिम्मेदारी कौन लेगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर पक्का गारंटी कार्ड लेकर जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार अगर 26 जनवरी से पहले हमारी सभी मांगें स्वीकार कर लेती है तो हम वापस लौट जाएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा की है, तो वे प्रस्ताव ला सकते हैं. लेकिन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और 700 किसानों की मृत्यु भी हमारा मुद्दा है. सरकार को इस पर भी बात करनी चाहिए. 26 जनवरी से पहले तक अगर सरकार मान जाएगी तो हम चले जाएंगे.
Also Read: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी