20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान नेता राकेश टिकैत ने की राहुल गांधी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी से मुलाकात की. राकेश टिकैट के साथ आये किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी राहुल गांधी के साथ मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहेल राकेश टिकैट ने पत्र लिखकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की खूब सराहना की थी.

भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी फिलहाल हरियाणा में है. यहां शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उनसे मुलाकात की. राकेश टिकैत के साथ किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी राहुल गांधी के साथ मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत और प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर बात की.

राहुल गांधी ने दिया था निमंत्रण: गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में थी उस दौरान राहुल ने किसान नेता राकेश टिकैत को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. हालांकि राकेश टिकैत ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आज यानी सोमवार को उन्होंने हरियाणा में राहुल गांधी से मुलाकात की.

राकेश टिकैत ने कही थी ये बात: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी के निमंत्रण पर यात्रा में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा था कि वो इस यात्रा में भाग नहीं लेंगे. हालांकि उन्होंने बीकेयू कार्यकर्ताओं के लिए ऐसी कोई बंदिश नहीं लगाई थी. राकेश ने कहा था कि जिला अध्यक्ष के पद के ऊपर के पदाधिकारी यात्रा में हिस्सा नहीं लेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर टिकैट ने लिखा था पत्र: गौरतलब है कि राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत ने भले ही ना कर दिया हो लेकिन उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की खूब सराहना की है. टिकैत ने राहुल गांधी के समर्थन में एक पत्र भी लिखा था. अपने पत्र में राकेश टिकैत ने यात्रा को प्रेरणादायी बताया था. उन्होंने यात्रा में किसानों के मुद्दे को उठाने पर राहुल गांधी का आभार भी जताया था. 

Also Read: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर AAP और BJP आमने-सामने, दिल्ली की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें