Jammu Kashmir: कठुआ के हीरानगर में पुलिस चौकी के पास जोरदार विस्फोट, पूरे इलाके में सुरक्षाबल तैनात

ammu Kashmir: ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी. इससे कई घरों के शीशे तक टूट गए. वहीं, विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

By Pritish Sahay | March 30, 2023 8:55 AM

जम्मू कश्मीर के कठुआ देर रात विस्फोट से दहल गया. जिले के हीरा नगर में  जोरदार धमाका हुआ है. यह धमाका एक खेत में हुआ है. पुलिस को IED ब्लास्ट का शक है. कठुआ के एसएसपी शिवदीप सिंह ने घटना को लेकर बताया कि हमें जानकारी मिली कि यहां धमाका हुआ है. ग्रामीणों ने हमें बताया कि यहां बहुत तेज धमाका हुआ था. उन्होंने कहा कि धमाके के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. वहीं धमाके के बाद हाईवे पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

जोरदार विस्फोट से गूंज गया इलाका: ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी. इससे कई घरों के शीशे तक टूट गए. वहीं, विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को शक है कि आईईडी विस्फोट किया गया है.

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था: जम्मू कश्मीर के कठुआ में धमाके के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आस-पास के इलाकों से भी जवानों को बुलाया गया है. एसएसपी शिवदीप सिंह ने कहा कि धमाके को लेकर किसी भी तरह की आतंकी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस धमाके की गहन जांच कर रही है. 

Also Read: सरबत खालसा का आयोजन.. सरेंडर के लिए तीन शर्ते, क्या चाहता है भगोड़ा आरोपी अमृतपाल सिंह? पढ़ें रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version