Loading election data...

Karnataka: मेंगलुरु को थी दहलाने की साजिश ? कर्नाटक के डीजीपी ने विस्फोट को लेकर दी जानकारी

Karnataka Blast: कर्नाटक के मंगलुरु में कल शाम एक ऑटो-रिक्शा में हुए विस्फोट को 'एक्ट ऑफ टेरर' होने का संदेह जताया गया है. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद हैं.

By Amitabh Kumar | November 20, 2022 12:14 PM

Karnataka Blast : कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ विस्फोट साधारण धमाका नहीं है बल्कि ये एक “आतंकी कृत्य है. इस संबंध में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मेंगलुरु में एक चलते ऑटोरिक्शा में हुआ विस्फोट ‘‘आतंकवाद का कृत्य” है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने ट्वीट किया कि अब इसकी पुष्टि हो गयी है. विस्फोट दुर्घटनावश नहीं हुआ, बल्कि ये एक आतंकवाद का कृत्य है जिसका उद्देश्य गंभीर नुकसान पहुंचाने का था. कर्नाटक राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ गहनता से जांच में जुटी हुई है.

कब हुआ धमाका

यहां चर्चा कर दें कि विस्फोट एक थाने के पास एक ऑटोरिक्शा में शनिवार शाम को हुआ जिसमें एक यात्री और चालक घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चलते ऑटोरिक्शा में विस्फोट होने के बाद उसमें आग लग गयी. इस विस्फोट में चालक और ऑटो रिक्शा में बैठा एक यात्री झुलस गया.

Also Read: Karnataka Assembly Elections : जनसंकल्प के बाद कर्नाटक में रथयात्रा निकालेगी भाजपा, कांग्रेस बस यात्रा
सीसीटीवी फुटेज

पुलिस को मामले में सीसीटीवी फुटेज मिला है. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक मामूली विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा में आग लगते हुए नजर आ रहा है. इससे पहले विस्फोट के बाद शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद मीडिया से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया था कि ऑटोरिक्शा में ‘आग’ लगी है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version