Dharavi Mosque: मुबंई के धारावी में अवैध मस्जिद तोड़ने को लेकर भारी बवाल

Dharavi Mosque: मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के मामले में तनाव उत्पन्न हो गया है.

By Aman Kumar Pandey | September 21, 2024 11:33 AM

Dharavi Mosque:  मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के मामले में तनाव उत्पन्न हो गया है. बीएमसी की टीम जब अवैध हिस्से को गिराने पहुंची, तो वहां मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. लोग सड़क पर बैठकर विरोध कर रहे हैं, जिससे कार्रवाई के लिए आई नगर पालिका की गाड़ियों पर भी तोड़फोड़ हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें: रेलवे इन रूट्स पर चलाएगी कई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन, फटाफट देखें लिस्ट 

यह मस्जिद, जो 25 साल पुरानी है, को बीएमसी ने अनधिकृत घोषित किया है और इसे आज गिराने की योजना थी. मुस्लिम समुदाय के लोग रात से ही सड़कों पर आकर रास्ता जाम कर रहे थे, उनका कहना है कि यह मस्जिद ऐतिहासिक है और इसके खिलाफ कार्रवाई गलत है.

इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां 

इस बीच, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें इस मस्जिद को लेकर लोगों की भावनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version