मास्क नहीं पहने तो सड़क पर झाड़ू लगाना पड़ेगा, कोरोना संक्रमण को लेकर बीएमसी का फैसला

मुंबई (Mumbai) में कोरोना संक्रमण (Corona ifection) के प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी (BMC) ने एक बेहतर तरीका निकाला है. बीएमसी ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Mahanagar Palika) सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना वसूल करेगी. अगर कोई जुर्माना नहीं भरता है तो उसे सामुदायिक सेवा के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 10:09 AM

मुंबई में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी ने एक बेहतर तरीका निकाला है. बीएमसी ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Mahanagar Palika) सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना वसूल करेगी. अगर कोई जुर्माना नहीं भरता है तो उसे सामुदायिक सेवा के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाना होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी द्वारा मुंबई वेस्ट इलाके में कई लोगो द्वारा मास्क नहीं पहनने पर झाड़ू भी लगवाया गया है. इसके आलावा बीएमसी ने सड़क पर थूकने पर भी पांबदी लगायी है. इसके तहत नगर निकाय के सड़कों पर थूकने के वाले लोगों को जुर्माना के तौर पर विभिन्न प्रकार के सामूदायिक कार्य करने का जिम्मा दिया जा सकत है.

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,190 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 16,72,858 हो गयी है. राज्य में संक्रमण से अब तक 43,837 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 15,03,050 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 1,25,418 है. वहीं आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 25,514 है जबकि यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8,20,656 हो गयी है. प्रदेश में अब तक 7,88,375 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

Also Read: Coronavirus in India: 81 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, संक्रमण से अब तक 1,21,681 की हुई मौत

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 8,20,398 मामले हैं. पर यहां पर एक्टिव केस की संख्या 59,499 है जो आंध्र प्रदेश से अधिक है. हालांकि कुल संक्रमितों के मामले में आंध्र प्रदेश क मुकाबले कर्नाटक में संक्रमितों के संख्या में ज्यादा का अंतर नहीं है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 7,22,011 हो गयी है. जबकि उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,80,082 है.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख के पार चली गयी है. covid19india.org के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 81,36,166 हो गयी है. वहीं शुक्रवार को संक्रमण के कुल 48,117 नये मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ही संक्रमण से 550 नयी मौतों के साथ देश में कोरोना संक्रंमण से मरनेवालों की संख्या 1,21,681 हो गयी है. शुक्रवार को 59,005 मरीज कोरोना से ठीक हुए इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 74,30,911 हो गयी है. जबकि एक्टिव केस छह लाख से भी नीचे हो गये हैं.

Also Read: इस साल ला नीना के कारण पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी, अक्टूबर में ही टूटा 26 सालों का रिकॉर्ड, जानिये क्या होता है ला नीना

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version