Loading election data...

Board Exams 2021: JEE, NEET परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, संशोधित सिलेबस के आधार पर होंगे एक्जाम

Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव वेबिनार में घोषणा की कि छात्रों से रिवाइज्ड सिलेबस के आधार पर आगामी बोर्ड परीक्षा 2021 में प्रश्न पूछे जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को केवल अपने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम 2021 पर आधारित अन्य परीक्षाओं के लिए संशोधित सिलेबस का अध्ययन करना होगा. जेईई और नीट जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम में भी केवल उसी भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे। अपने संबोधन के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं के कई सवालों के जवाब दिए और उन्हें तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 6:30 PM

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव वेबिनार में घोषणा की कि छात्रों से रिवाइज्ड सिलेबस के आधार पर आगामी बोर्ड परीक्षा 2021 में प्रश्न पूछे जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को केवल अपने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम 2021 पर आधारित अन्य परीक्षाओं के लिए संशोधित सिलेबस का अध्ययन करना होगा. जेईई और नीट जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम में भी केवल उसी भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे। अपने संबोधन के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं के कई सवालों के जवाब दिए और उन्हें तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी दिए.

श्री पोखरियाल ने वेबिनार के दौरान कहा,, “छात्रों को केवल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और अन्य परीक्षाओं जैसे सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस 2021 (संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई 2021) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए रिवाइज्ड सिलेबस की पढ़ाई करनी होगी. मंत्री ने यह भी कहा, ऑफ़लाइन कक्षाओं के साथ, ऑनलाइन कक्षाएं अभी भी जारी रहेंगी.

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के साथ लाइव बातचीत के दौरान, श्री पोखरियाल ने आगे कहा कि स्कूल जल्द ही छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए फिर से शुरू करेंगे. मंत्री ने यह भी कहा, ऑफ़लाइन कक्षाओं के साथ, ऑनलाइन कक्षाएं अभी भी जारी रहेंगी.

4 मई से होने वाली है बोर्ड की परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच निर्धारित की गई हैं, जबकि 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी और यह थ्योरी पेपर की शुरुआत तक जारी रहेंगी. सीबीएसई के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र के लिए पंजीकरण विंडो अभी भी चल रही है. छात्र JEE Main 2021 परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. JEE Main 2021 फरवरी सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. हालांकि, छात्रों को NEET 2021 पर तारीखों का इंतजार है.

जईई एडवांस्ड की परीक्षा होगी 3 जुलाई को

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस्ड टेस्ट 3 जुलाई को निर्धारित है. कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंकों की प्रवेश आवश्यकता में छूट दी गई है, जिसे पिछले साल COVID-19 महामारी के मद्देनजर घोषित किया गया था.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version