बॉयज लॉकर रूम केस में नया ट्विस्ट, लड़की ने लड़के की फर्जी आईडी से की ‘गंदी बात’

कोरोना संकट के बीच देश में लॉकडाउन है. इसी बीच एक खबर ने देशभर में तहलका मचा दिया. आपने भी बॉयज लॉकर रूम का नाम सुना होगा. सोशल मीडिया पर बॉयज लॉकर रूम इंस्टाग्राम ग्रुप के कई चैट्स लीक हुए थे. इसमें लड़कियों के गैंगरेप की प्लानिंग करने के आरोप लगाए गए थे. अब, बॉयज लॉकर रूम केस में नया ट्विस्ट आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 2:28 PM

कोरोना संकट के बीच देश में लॉकडाउन है. इसी बीच एक खबर ने देशभर में तहलका मचा दिया. आपने भी बॉयज लॉकर रूम का नाम सुना होगा. अब, इंस्टाग्राम पर अश्लील बातों वाले बॉयज लॉकर रूम केस में नया ट्विस्ट आ गया है. पुलिस का कहना है कि एक लड़की ने लड़के के नाम से प्रोफाइल बनाकर बातचीत और प्लानिंग की. दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉयज लॉकर रूम इंस्टाग्राम ग्रुप के कई चैट्स लीक हुए थे. इसमें लड़कियों के गैंगरेप की प्लानिंग करने के आरोप लगाए गए थे. बॉयज लॉकर रूम स्कैंडल ने हर मां बाप को चिंता में डाल दिया. सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामले में ग्रुप के एडमिन समेत कई को पकड़ा था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स 

दरअसल, दिल्ली पुलिस को पता चला है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए गैंगरेप की कहानी वाले स्क्रीनशॉट के पीछे कोई लड़का नहीं बल्कि एक नाबालिग लड़की थी. दिल्ली पुलिस का दावा है कि लड़की ने स्नैपचैट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई. उसने अपने दोस्त से लड़का बनकर गैंगरेप की बातें की. दोस्त ने गैंगरेप की बातों पर सहमति नहीं जताई. दावा है कि आरोपी लड़की ने दोस्त के कैरेक्टर को समझने के लिए साजिश रची. बड़ी बात यह है कि सारी बातचीत स्नैपचेट पर हुई. बातचीत के स्क्रीनशॉट्स बॉयज लॉकर रूम एकाउंट में शेयर हुए. वहां से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर ‘बॉयज लॉकर रूम’ ग्रुप

दरअसल, बॉयज लॉकर रूम नाम से इंस्टाग्राम पर 17 से 18 साल के लड़कों का एक ग्रुप था. इस ग्रुप में लड़कियों की मॉर्फड फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक बातें की जाती थीं. ग्रुप में कम उम्र की लड़कियों के साथ घिनौने अपराध की धमकी दी जाती थी. सोशल मीडिया पर चैट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक 18 साल के लड़के को पकड़ा. पकड़ा गया लड़का ग्रुप का एडमिन था. हालांकि, उसके उम्र से जुड़े कागजात की जांच की जा रही है. ग्रुप के सदस्यों की मोबाइल जब्त कर ली गयी है. उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. दूसरे सदस्यों की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है.

स्वाती मालीवाल को जान से मारने की धमकी

बताते चलें कि मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने खुद संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. जिसके बाद उनको जान से मारने की धमकी भी मिली है. यह धमकी उनके ट्विटर हैंडल पर दी गयी. धमकी में कहा गया है कि उन्होंने लड़कों के एक चैट पर कार्रवाई करके बहुत गलत किया है. अगर इसकी वजह से किसी निर्दोष लड़के का करियर खराब होता है तो गंभीर परिणाम होंगे. इस मामले की जांच भी दिल्ली पुलिस कर रही है.

सभी जब्त डिवाइसेज की फॉरेंसिक जांच जारी 

मामले में पुलिस ने ग्रुप से जुड़े चौबीस से अधिक लोगों से कई राउंड पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि सभी डिवाइसेज को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. ग्रुप में हुई अश्लील बातचीत के स्क्रीन शॉट पब्लिक डोमेन में आ चुके थे. उसके आधार पर एक नाबालिग की पहचान की गई. केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है. ग्रुप के बाकी सदस्यों के बारे पूछताछ की जा चुकी है. इस मामले में नये ट्विस्ट ने सनसनी जरूर मचा दी है.

Next Article

Exit mobile version