नयी दिल्ली : देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी है. हालांकि कई मामलों में अब छूट भी मिल रही है. लॉकडाउन में लोग अपने घरों में मोबाइल और नंटरनेट पर अधिक समय बिता रहे हैं. वैसे में एक रिपोर्ट आयी थी कि लॉकडाउन में ऑन लाइन यौन हिंसा बढ़ सकती है.
अब इसी तरह की एक खबर इस समय दिल्ली से आ रही है. ‘द क्विंट’ के हवाले से खबर है कि एक सोशल मीडिया यूजर ने 3 मई को ‘Bois Locker Room’ इंस्टाग्राम चैट ग्रुप के बारे में बड़ा खुलासा किया था. उस ट्विटर यूजर ने खुलासा किया था कि इंस्टाग्राम ग्रुप में साउथ दिल्ली के सैकड़ों युवक हैं, जो कथित रूप से ग्रुप में नाबालिग लड़कियों के फोटो शेयर करते हैं. यूजर ने खुलासा किया कि कहा कि ग्रुप में लड़कियों को देखकर ‘गैंगरेप’ का प्लान भी किया जाता है. मामले में 20 लोगों की पहचान हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि उस ग्रुप में लड़के कम उम्र की लड़कियों की तसवीरों को एडीट करते और ग्रुप में शेयर करते. उसके बाद ग्रुप में ही गैंगरेप का प्लान बनाया जाता था. इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया में Bois Locker Room ट्रेंड करने लगा.
खबर के अनुसार साउथ दिल्ली की ही एक लड़की ने ट्विटर पर चैट ग्रुप का स्क्रीनशॉट शेयर किया और बड़ा खुलासा किया. उस यूजर ने बताया, 17-18 साल के साउथ दिल्ली के लड़कों के ‘Bois Locker Room’ इंस्टाग्राम ग्रुप में उनकी ही उम्र की लड़कियों की तस्वीरें शेयर की जाती हैं.
उस लड़की ने बताया कि उसके स्कूल के भी दो लड़के उस ग्रुप का हिस्सा हैं. इससे वो और उसकी दोस्त डरा हुआ महससू कर रही हैं. उस लड़की ने लिखा, उसकी मां चाहती है वो सोशल मीडिया, खास कर इंस्टाग्राम छोड़ दे.
लड़की ने जो स्क्रीनशॉट शेयर की है उसके अनुसार कुछ लड़के यौन शोषण को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है उसमें कथित रूप में कुछ लड़के मैसेज में बात कर रहे हैं कि वो लड़की का गैंगरेप भी कर सकते हैं.
इधर इस मामले ने अब तुल पकड़ लिया है. तेजी से सोशल मीडिया में #boyslockerroom ट्रेंड करने लगा है. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस भेजा है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया, इंस्टाग्राम पर “boys locker room” नाम के एक ग्रुप के स्क्रीनशॉट देखे. ये हरकत एक घिनौनी, अपराधी और बलात्कारी मानसिकता का प्रमाण है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर रहे हैं. इस ग्रुप के सभी लड़के अरेस्ट होने चाहिए, एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है.