आयकर विभाग के सर्वे पर बोले एक्टर सोनू सूद, ‘वे’ अपना काम करेंगे और मैं अपना
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में आयकर विभाग द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग द्वारा उनके आवास किए गए सर्वे पर बोलते हुए एक्टर सोनू सूद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सब कुछ प्रक्रिया में है और सबके सामने है.
Actor Sonu Sood On Income Tax Survey बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में आयकर विभाग द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग द्वारा उनके आवास किए गए सर्वे पर बोलते हुए एक्टर सोनू सूद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सब कुछ प्रक्रिया में है और सबके सामने है. हमने सभी को पूरी जानकारी दे दी है. वे अपना काम करेंगे और मैं अपना.
एक्टर सोनू सूद ने साथ ही कहा कि हम देश भर के छात्रों को पढ़ा रहे हैं. अगर कोई सरकार मुझे बुलाएगी तो मैं उनके लिए हूं. हमें अधिकतम धनराशि मेरे विज्ञापन शुल्क के माध्यम से मिलती है और उन्हें खर्च करने में समय लगता है. कोरोना काल के मसीहा कहलाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि मेरे खाते में एक पैसा भी नहीं आया. इससे पहले इन छापों पर हाल ही में सोनू सूद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था.
We're teaching students across the country. If any govt will call me, I'm there for them. In my foundation, the maximum funds we get is through my endorsements fee & it takes time to spend them. Not even a single penny has come to my account: Actor Sonu Sood pic.twitter.com/Lj0Z4EHKDJ
— ANI (@ANI) September 20, 2021
वहीं, एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने कहा कि आयकर विभाग ने जो भी कागज मांगे, हमने दिए. उन्होंने जो भी सवाल पूछे, मैंने जवाब दिए. आईटी के सदस्यों द्वारा जो भी सवाल किए गए, मैंने डॉक्यूमेंट्स के साथ उनके जवाब दिए है. यही मेरा काम है और हम अब भी उन्हें डॉक्यूमेंट्स दे रहे हैं, ये इस प्रोसेस का एक हिस्सा है.
खाते में गैर कानूनी विदेशी कैश के ट्रांसफर पर सोनू सूद ने कहा कि मेरे पास करीब 54 हजार बिना पढ़े हुए मेल, हजारों वाट्सएप मैसेज, फेसबुक, ट्विटर आदि हैं. 18 करोड़ खत्म करने के लिए 18 घंटे भी नहीं लगेंगे, लेकिन मुझे ये विश्वास चाहिए कि हर एक पैसा सही इंसान और जरूरतमंद तक पहुंच रहा है.
Also Read: खुशखबरी: फाइजर वैक्सीन 5-11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सुरक्षित, जल्द मिलेगी मंजूरी