Kangana को किसानों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, FIR की मांग, कोर्ट में आज होगी सुनवाई

टियाला हाउस कोर्ट कल यानी बुधवार को सुनवाई कर सकता है. बताते चलें कि इससे पहले कमेटी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनके ट्वीट को लेकर नोटिस भी भेजा था. मालूम हो कि इससे पहले बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को कर्नाटक हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 8:30 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर किए गए ट्वीट पर वो लगातार घिरती नजर आ रही है. वहीं मंगलवार को दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी ने पटियाला हाउस कोर्ट में कंगना के खिलाफ एक याचिका दायर की है. इस याचिका में कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गयी है.

बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट कल यानी बुधवार को सुनवाई कर सकता है. बताते चलें कि इससे पहले कमेटी ने कंगना रनौत को उनके ट्वीट को लेकर नोटिस भी भेजा था. मालूम हो कि इससे पहले बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को कर्नाटक हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा था. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ किसानों पर किये गये ट्वीट के मामले पर अदालत द्वारा जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. 9 अक्‍टूबर 2020 को पुलिस को किसान आंदोलन से संबंधित दो ट्वीट करने को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

Also Read: पाकिस्तान को मिलेगी मेड इन इंडिया Corona Vaccine, भारत से इस तरह मिलेगी पड़ोसी मुल्क को मदद

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में शुरू हुए किसान आंदोलन पर कंगना के एक ट्वीट किया था. उन्होंने पिछले साल दो बुजुर्ग महिलाओं की तसवीर ट्वीट किया था जिसपर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कानूनी नोटिस भेजा था. दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि “वही दादी” जो टाइम मैगज़ीन में छपी थीं, 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं. कंगाना ने महिंदर कौर को शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो बता दिया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि इस ट्वीट को उन्होंने बाद में डीलीट कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version