10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Drug Case: धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, बॉलीवुड ड्रग्स मामले में कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने

Bollywood Drug Case: बॉलीवुड ड्रग चैट केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि NCB ने करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शंस में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रहे क्षितिज प्रसाद को 24 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. क्षितिज प्रसाद को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और रात में भी उन्हें हिरासत में रखा गया था. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

बॉलीवुड ड्रग चैट केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि NCB ने करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शंस में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रहे क्षितिज प्रसाद को 24 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. क्षितिज प्रसाद को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और रात में भी उन्हें हिरासत में रखा गया था. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपको बता दें कि क्षितिज ने करण जौहर की 2019 की पार्टी के वीडियो के बारे में बताया है. अब NCB क्षितिज का मेडिकल करवाकर कोर्ट के सामने पेश करेगी और रिमांड मांगेगी. क्षितिज ने पूछताछ में पेडलर से ड्रग्स लेने की बात क़ुबूल की है. धर्मा प्रोडक्शंस के एक अन्य सहयोगी, अनुभव चोपड़ा को NCB द्वारा क्लीन चिट नहीं दी गई है और पिछले शनिवार की आधी रात को पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हें एक बार फिर से बुलाया जाएगा. क्षितिज को उनके आवास से उठाया जाने के बाद, अनुभव चोपड़ा को एजेंसी द्वारा बुलाया गया था.

क्षितिज रवि प्रसाद ने कई ए-लिस्टर्स का नाम लिया है

रिपोर्ट के अनुसार छापे के दौरान दवाओं को उनके स्थान पर पाए जाने के बाद, एनसीबी कार्यालय में क्षितिज को ले जाया गया; उन्होंने नियमित रूप से भारी मात्रा में ड्रग्स खरीदी. एनसीबी के अधिकारियों ने मारिजुआना और कम मात्रा में वीड पाए जाने पर उनके घर पर छापा मारा. इससे पहले आज, फिल्म निर्माता करण जौहर ने मादक पदार्थों के उपयोग और खपत पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया और उन्हें “निराधार और गलत” करार दिया. करण जौहर ने क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा के उभरने के मुद्दे को भी जारी जांच के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि वह इन व्यक्तियों को नहीं जानते हैं.

रकुलप्रीत सिंह ने भी लिया क्षितिज का नाम

क्षितिज प्रसाद का नाम रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ में लिया था. क्षितिज प्रसाद दिल्ली में थे और उसके बाद एनसीबी का समन मिलने के बाद मुंबई पहुंचे थे. एनसीबी ने एयरपोर्ट से ही क्षितिज प्रसाद को अपनी हिरासत में ले लिया लेकिन उससे पहले ही क्षितिज के मुंबई स्थित घर पर रेड की गई थी जिसमें जिसमें ड्रग्स बरामद की गई है. एनसीबी से पूछताछ में कथित तौर पर रकुलप्रीत सिंह ने बताया है कि क्षितिज प्रसाद ड्रग सप्लाई करते हैं। क्षितिज ने ही पूछताछ में एक अन्य असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का भी नाम लिया है जिनसे एनसीबी ने शुक्रवार को पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें