बॉलिवुड ड्रग लिंक (Bollywood drug case ) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज रकुलप्रीत सिंह (rakul preet singh), दीपिका पादुकोण (deepika Padukone ) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्षितिज प्रसाद को बुलाया है. अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह एनसीबी एसआइटी ऑफिस पहुंचीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर एक ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन किया था.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ड्रग पेडलर्स ने करीब 39 नामों का और खुलासा किया है जिनमें टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. इधर, दीपिका पादुकोण से एनसीबी 26 सितंबर को यानी शनिवार को पूछताछ करेगी. इसी बीच मुंबई में 3 जगह एनसीबी की छापेमारी जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार अंधेरी और पोवाई की तीन इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
इनके नाम समन जारी : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह को समन जारी किया है. चारों ने इस समन को स्वीकार कर लिया है. सारा और दीपिका गोवा से मुंबई गुरुवार को पहुंच गयीं. सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह, तो दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह थे.
दीपिका से 26 सितंबर को पूछताछ : इधर, एनसीबी ने कहा कि दीपिका ने 26 सितंबर को जांच में शामिल होने की बात कही है. वहीं, रकुलप्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश से शुक्रवार को पूछताछ होगी. एनसीबी ने सारा को भी 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले, दीपिका ने एनसीबी के नोटिस के जवाब में कहा कि वह पूछताछ में शामिल होंगी और जांच में सहयोग करेंगी.
दीपिका के घर के बाहर पुलिसकर्मी को तैनात : इस बीच, मुंबई स्थित दीपिका के घर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में एनसीबी ने फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ की. नसीबी की एक टीम फिल्म अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के घर पहुंच कर कई साक्ष्य जुटाये हैं.
जया साहा से पूछताछ में सामने आए थे कई नाम: रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट्स में टैलंट मैनेजर जया साहा का नाम भी था जिसके बाद एनसीबी ने जया से कई दौर की पूछताछ की. पूछताछ में बॉलिवुड के बड़े नाम सामने आए. जया साहा पर इन ऐक्टर्स को ड्रग उपलब्ध कराने का भी आरोप है.
अभी जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती : रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका की सुनवाई बंबई हाइकोर्ट ने 29 सितंबर तक के लिए टाल दी है. अब रिया और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
Posted By : Amitabh Kumar