Loading election data...

बॉलीवुड से जुड़े ड्रग पैडलर को पकड़ने पहुंची एनसीबी की टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल

ड्रग पैडलर कैसी मैडिस को पकड़ने गयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम पर कैरी के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एनसीबी के 3 अधिकारियों के घायल होने की खबर है. इसमें जोनल डायरकेट्र समीर वानखेड़े सहित उनके दो अन्य साथी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 3:47 PM

ड्रग पैडलर कैसी मैडिस को पकड़ने गयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम पर कैरी के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एनसीबी के 3 अधिकारियों के घायल होने की खबर है. इसमें जोनल डायरकेट्र समीर वानखेड़े सहित उनके दो अन्य साथी शामिल हैं.

एनसीबी सूचना के आधार पर गोरेगांव इलाके में छापेमारी के लिए गयी थी. एनसीबी के पास सूचना थी कि ड्रग पैडलर कैरी मैडिस यहीं छिपकर बैठा है. एनसीबी के टीम जैसे ही इस इलाके में पहुंची कैरी के लोगों ने पत्थर औऱ डंडों से एनसीबी की टीम पर हमला कर दिया. एनसीबी इस हमले से बचते हुए कुछ लोगों को पकड़ने में कामयाब भी हुई.

एनसीबी जिन्हें गिरफ्तार करने में सफल हुई है उनमें कैरी मैडिस के खास लोग शामिल है जिनके नाम आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया यह लोग भी एनसीबी की टीम पर हमला करने वालों में शमिल थे. उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एनसीबी की टीम कैरी को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है. सूत्रों की मानें तो कैरी के पास कई राज हैं जो बॉलीवुड से जुड़े हैं. कैरी बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को ड्रग्स सप्लाई करता है. उसकी गिरफ्तारी से कई राज खुल सकते हैं.

Also Read: क्या देश फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है ? इन राज्यों ने लिया सख्त फैसला

इन चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ- साथ एनसीबी की टीम को वहां से भारी मात्रा में ड्रग्स, एलएसडी, भी बरामद किया गया है. कैरी ड्रग्स सप्लाई करने वालों का सबसे एक्टिव मैंबर्स में थे एक था. कई लोग इसके संपर्क में थे. एनसीबी की टीम इसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है दूसरी तरफ गिरफ्तार किये गये उसके गुर्गों से भी पूछताछ जारी है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सबके सामने आया. कई अभिनेता, अभिनेत्रियों से पूछताछ हुई और एनसीबी लगातार बॉलीवुड के उन लोगों पर निगाह रखे हुए है जिनका कनेक्शन ड्रग्स के साथ है.

Also Read: सिर्फ मास्क नहीं इन वजहों से भी कट सकता है आपाका चालाान

कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर भी छापेमारी के दौरान गांजा बरामद हुआ जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. एनसीबी बॉलीवुड के साथ- साथ टीवी और मनोरंजन से जुड़े तमाम लोगों तक पहुंचने में लगी है.

Next Article

Exit mobile version