Bollywood Drugs Case: NCB की बड़ी कार्रवाई, भारती-हर्ष को बेल दिलाने के शक में ब्यूरो ने दो अधिकारियों पर लिया एक्शन
Bollywood Drugs Case: छोटे पर्दे की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को बेल दिलाने में मदद के शक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने ही दो अफसरों पर एक्शन लिया है.
Bollywood Drugs Case: छोटे पर्दे की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को बेल दिलाने में मदद के शक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने ही दो अफसरों पर एक्शन लिया है. NCB ने गुरूवार को अपने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
Mumbai NCB has suspended two of its officers linked to the ongoing drug probe. They were probing the case of comedian Bharti Singh & her husband, & Karishma Prakash. They were suspended after their failure to appear for bail application hearing of those being probed.
— ANI (@ANI) December 3, 2020
न्यूज एजेन्सी ANI के मुताबिक ड्रग्स रैकेट मामले में मुंबई NCB के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनपर आरोप है कि कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को बेल दिलवाने में इन्होंने मदद की है. मामलू हो कि एंटी ड्रग ब्यूरो पिछले महीने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर किया था. जानकारी के मुताबिक एक ड्रग पैडलर ने पूछताछ के दौरान उनके नाम का जिक्र किया, उसके बाद NCB ने भारती सिंह के घर में यह छापेमारी की थी.
Also Read: IPL को मिल सकती हैं 2 नई टीमें, ओलंपिक में क्रिकेट लाने की कवायद को लेकर BCCI की मीटिंग
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh Rajput) केस में ड्रग ऐंगल का खुलासा होने के बाद से ही नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की जांच अब तक जारी है. वहीं बुधवार को NCB द्वारा गिरफ्तार किये गये रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है.