Loading election data...

मेघालय के मुख्यमंत्री के आवास पर बम से हमला, गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने दिया इस्तीफा

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार ने शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 8:39 AM

शिलांग : मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर बम से हमला किया गया है. रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने मुख्यमंत्री के आवास पर पेट्रोल बम फेंका. पुलिस के अनुसार घटना रात करीब सवा दस बजे की है, जब वाहन पर सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंक दीं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उपद्रवियों के द्वारा फेंकी गयी पहली बोतल आवास परिसर के अगले हिस्से में गिरी, जबकि दूसरी बोतल पिछले हिस्से में फेंकी गयी. हालांकि, बोलत फेंकने के बाद लगी आग को सुरक्षाबलों ने तुरंत बुझा दी. इससे आग नहीं फैल सकी और कोई नुकसान नहीं हुआ.

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार ने शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी. इस बीच, मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलांग में एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है.

Also Read: Coronavirus New Variant : नया वेरिएंट दे रहा है खतरे के संकेत, 24 घंटों में 33 हजार से अधिक मामले

रिंबुई ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू को गोली मारने के मामले की न्यायिक जांच करने का भी आग्रह किया. थांगखियू की 13 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह राज्य में हुए सिलिसिलेवार आईईडी धमाकों के संबंध में अपने घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर कथित रूप से चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहा था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version