Bomb Threat: जामनगर एयरपोर्ट से रवाना हुआ रूसी विमान, बम की खबर के बाद हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
Moscow Goa Flight Bomb Threat: मॉस्को से गोवा जा रही चार्टर्ड फ्लाइट को आज गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया. बम की खबर के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
Moscow Goa Flight Bomb Threat: मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया था. एनएसजी की दो टीमों ने जांच की. हालांकि, विमान से बम बरामद नहीं हुआ. इसके बाद इस विमान को आज गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया.
फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम के बारे में सूचना मिलने के बाद उसे जामनगर डायवर्ट कर दिया गया था. फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल का काम शुरू किया गया . उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की. विमान और यात्रियों की सघन जांच की गई. यात्रियों के सामान की जांच की गई और सभी विवरणों का सत्यापन किया गया.
Goa | Security tightened outside Goa International Airport after Goa ATC received a bomb threat on Moscow-Goa chartered flight.
The chartered flight has been diverted to Jamnagar, Gujarat. The aircraft is under isolation bay & further investigation is underway. pic.twitter.com/KKCbMPiyW9
— ANI (@ANI) January 9, 2023
भारतीय अधिकारियों ने रूसी दूतावास को किया था सतर्क
वहीं, नयी दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर के विमान में कथित तौर पर बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया था. अधिकारी ने कहा कि विमान को जामनगर में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया.