10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉस्को से गोवा आ रहे फ्लाइट में बम होने की धमकी महज अफवाह, सभी यात्री सुरक्षित, दोबारा उड़ान भरने को तैयार

मॉस्को से गोवा आ रहे फ्लाइट में बम होने की खबर मिली थी. खबर मिलने की वजह से इस फ्लाइट को गोवा ने ले जाकर जामनगर में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गयी. बाद में इस फ्लाइट को पूरी तरह से खोजा गया लेकिन, इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Moscow-Goa Flight Threat: मॉस्को से गोवा आ रहे चार्टर्ड प्लेन में बीती रात बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर ऐतिहात के तौर पर इस फ्लाइट को जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गयी. लैंडिंग के बाद इस चार्टर्ड प्लेन को और उसमें मौजूद सभी यात्रियों की तलाशी एनएसजी और बम स्क्वाड द्वारा अच्छी तरह से की गयी लेकिन, इसमें से कुछ भी संदिघ्ध नहीं मिला. जानकारी के लिए बता दें इस फ्लाइट में कुल 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर मौजूद थे. ये सभी अभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

रूसी दूतावास ने जारी किया बयान

रूसी दूतावास ने इस बारे में बताते हुए कहा कि- उन्हें मॉस्को से गोवा जा रहे अजुर एयर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी और इसके लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया था. खबर मिलने पर इस फ्लाइट को जामनगर भारतीय वायुसेना बेस पर आपातकालीन लैंड किया गया. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और अधिकारी सी समय विमान की जांच कर रहे हैं.

गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतारा गया

एयरलाइन ‘अज़ूर एयर’ के मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतारा गया, हालांकि उसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ और कुछ समय बाद इस विमान के, अपने गंतव्य के लिए रवाना होने की संभावना है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान को कल रात यहां आपात स्थिति में उतारा गया. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और स्थानीय पुलिस के दलों ने विमान की तलाशी ली. पुलिस ने बताया कि विमान के जामनगर हवाई अड्डे से कुछ घंटों में अपने गंतव्य के लिए रवाना होने की संभावना है.

विमान में 236 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार

अधिकारियों ने बताया कि विमान में 236 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद कल रात नौ बजकर 49 मिनट पर आपात स्थिति में उसे जामनगर हवाई अड्डे पर उतारा गया. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अहमदाबाद और दिल्ली के एनएसजी के दलों ने यात्रियों के सामान समेत विमान की तलाशी ली, जो आज सुबह पूरी हुई. उन्होंने बताया कि विमान में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

तलाशी पूरी कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं

डेलू ने बताया कि स्थानीय पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने कल रात विमान की तलाशी शुरू की. बाद में आधी रात को अहमदाबाद से एक एनएसजी दल पहुंचा और दिल्ली से एनएसजी का एक और दल तड़के करीब तीन बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा. उन्होंने कहा- एनएसजी ने विमान की तलाशी पूरी कर ली है. सामान वापस चढ़ाया जा रहा है और विमान के पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे रवाना होने की संभावना है. जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा- जामनगर वायुसेना अड्डे ने हमें बम की धमकी के बारे में सूचित किया था. शायद यह धमकी गोवा एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मिली थी. तलाशी पूरी कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें